लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे भाजपा के दिग्गज नेता भगत सिंह कोश्यारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 14, 2019

देहरादून। भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड की नैनीताल सीट से सांसद भगत सिंह कोश्यारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। कोश्यिारी ने बताया, ‘‘मैंने इस बार चुनाव न लड़ने का निर्णय किया है क्योंकि नये लोगों को मौका मिलना चाहिए।’’

 

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अपने इस फैसले से राज्य पार्टी नेतृत्व को अवगत करा दिया है और अगर उनसे पूछा जायेगा तो वह पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भी इस बारे में बता देंगे। यह पूछे जाने पर कि चुनाव न लड़ने के उनके फैसले से क्या पार्टी की संभावनाएं धूमिल नहीं होंगी, भाजपा सासंद ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता।

 

इसे भी पढ़ें: पटना साहिब से ही चुनावी रण में उतरेंगे बिहारी बाबू, RJD देगी टिकट

 

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में लहर चल रही है और देश की जनता उन्हें फिर से सत्ता सौंपना चाहती है। इस सीट पर भाजपा का सर्वसम्मति से उतारा गया कोई भी प्रत्याशी जीत जायेगा।’’ उत्तराखंड में 11 अप्रैल को पहले चरण में चुनाव होना है जिसके लिये 18 मार्च को अधिसूचना जारी हो जायेगी और नामांकन पत्र भरने का काम शुरू हो जायेगा।

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ