केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रही है भाजपा: गहलोत

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2021

केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रही है भाजपा: गहलोत

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र में सत्तारूढ़ भाजपा परसीबीआई व आयकर विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाते हुए मंगलवार को कहा कि भाजपा इनका इस्तेमाल अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए कर रही है जिससे इनकी साख बर्बाद हो गई है। गहलोत ने ट्वीट किया, इन सभी केन्द्रीय संस्थाओं की विश्वसनीयता मौटे तौर पर वर्षों तक निष्पक्ष तरीके से काम करने की रही थी लेकिन जिस तरह भाजपा अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए इन एजेंसियों को निर्देश दे रही है उससे इनकी साख बर्बाद हो गई है।

इसे भी पढ़ें: स्टालिन ने सिनेमेटोग्राफ कानून में संशोधन का विरोध किया, वापस लेने की मांग की

गहलोत के अनुसार, इन संस्थाओं में काम कर रहे अधिकतर अधिकारियों के खुद के जेहन में ये बात आ चुकी है। फिर भी मजबूरी में उन्हें कार्रवाई करनी पड़ती है। मुझे विश्वास है कि समय आने पर केन्द्रीय संस्थाओं का राजनीतिक दुरुपयोग करने वाली भाजपा को जनता माकूल जवाब देगी।

इसे भी पढ़ें: थावरचंद गहलोत के इस्तीफे से खाली हो जाएंगे 3 पद, किसे मिलेगी यह अहम जिम्मेदारी ?

उत्तर प्रदेश में सीबीआई के छापों का जिक्र करते हुए कहा उन्होंने लिखा है, जब भी किसी राज्य में चुनाव आते हैं या फिर राजनैतिक संकट पैदा किया जाता है तो विशेष निर्देशों के साथ सीबीआई, इनकम टैक्स व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को सक्रिय कर दिया जाता है। यूपी में चुनाव पास आते ही सीबीआई ने छापेमारी करना शुरू कर दिया है। गहलोत के अनुसार पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक इत्यादि राज्यों में भी इन संस्थाओं का दुरुपयोग हुआ।

प्रमुख खबरें

जानें कौन हैं Kush Maini? जिन्होंने फहराया भारत का परचम, F2 race जीतने वाले बने पहले भारतीय

लालू यादव का सख्त फैसला, बेटे तेज प्रताप को पार्टी से निकाला, Tejashwi Yadav ने दी प्रतिक्रिया

पारिवारिक मूल्यों के उल्लंघन पर सख्त Lalu Prasad Yadav, बेटे तेज प्रताप को RJD से 6 साल के लिए निकाला

Donald Trump बनाम Harvard University, अंतरराष्ट्रीय छात्र दाखिले पर राष्ट्रपति का नया हमला