By अनुराग गुप्ता | Nov 11, 2021
सपा ने जोड़ने का काम किया
उन्होंने कहा कि अभी बहुत सारे गठबंधन होने वाला है। हमने कई दलों को साथ लिया है और बहुत जल्दी और दलों के साथ आने वाले समय में गठबंधन होगा। लगातार समाजवादी पार्टी जोड़ने का काम कर रही है। दलों, किसानों, व्यापारियों सभी को जोड़ने का काम समाजवादी पार्टी कर रही है। हम आपको कहना चाहते हैं कि आपने दूसरे दलों की सरकार देख ली है। इन लोगों ने आपको धोखा दिया। लालच और सपने दिखाकर वोट ले लिया लेकिन हमारे कश्यप समाज के लोग जानते हैं कि इनके हक और सम्मान को भाजपा ने छीनने का काम किया है।इसी बीच उन्होंने कहा कि भाजपा अगर सत्ता में रही तो सबकुछ छीन लेगी। बाबासाहेब ने जो संविधान लागू किया था, जिसकी वजह से सम्मान मिल रहा है लेकिन सरकार के फैसलों से वो भी छिन जाएगा।100 के पार चला गया पेट्रोलअखिलेश ने कहा कि इन्हीं लोगों ने कहा था कि हवाई चप्पल वाले हवाई जहाज से चलेंगे लेकिन इन्हीं लोगों ने पेट्रोल इतना महंगा कर दिया कि हवाई चप्पल वाला मोटरसाइकिल से भी नहीं चल पाता है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का किसानों को पूरा समर्थन है और हम तब तक काले कानूनों का विरोध करेंगे जब तक सरकार इसे वापस नहीं ले लेगी। उन्होंने कहा कि हमारे किसानों की मदद करनी है तो सरकार मदद कर सकती है और मदद से किसान खुशहाल होगा। लेकिन किसान के सामने संकट पैदा कर दिया है।उन्होंने कहा कि किसान के साथ नौजवान के सामने भी संकट पैदा हो रहा है। इनके पास नौकरी नहीं है। अखिलेश ने कहा कि अभी बाबा मुख्यमंत्री आए थे। उन्हें कम से कम अपना संकल्प पत्र पढ़ना चाहिए। अभी तक हमें लगता था कि वो लैपटॉप इसलिए नहीं बांट रहे थे क्योंकि उन्हें लैपटॉप चलाना नहीं आता है लेकिन अब कह सकता हूं कि जहां वो लैपटॉप चलाना नहीं जानते वहां वो अपना घोषणा पत्र भी नहीं पढ़ते हैं। उन्होंने अपने संकल्प पत्र में लिखा था कि 70 लाख नौकरी दे देंगे। लेकिन उन्होंने कितनों को नौकरी दे दी ?