शिमला। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ अपने अभियान तेज करते हुए भाजपा ने राज्य में परिवर्तन रथ यात्रो शुरू करने फैसला किया है। भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख सतपाल सिंह ने कहा कि यात्रा 18 जून से आरंभ होगी और यह सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी।
उन्होंने एक वन गार्ड की कथित हत्या के मामले की सीबीआई की जांच की मांग की और कहा कि वन माफियाओं और उनको बचाने वाले सभी लोगों को बेनकाब करना जरूरी है।