'अग्निपथ योजना पर ना हो राजनीति', भाजपा का विपक्ष पर निशाना- राष्ट्रनीति को कुछ लोग नहीं कर पा रहे हजम

By अंकित सिंह | Jun 19, 2022

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती को लेकर लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ विपक्ष लगातार एकजुट है। इस योजना के खिलाफ जब युवाओं ने हिंसक प्रदर्शन किया तो विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में व्यस्त रहा। आज भी कांग्रेस की ओर से इस योजना के खिलाफ दिल्ली में सत्याग्रह किया जा रहा है। जबकि तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार से 20 सवाल पूछे हैं। इन सब के बीच सेना ने साफ तौर पर कह दिया है कि अब इस योजना को वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं है। वहीं, अब भाजपा ने कांग्रेस सहित विपक्ष पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में साफ तौर पर कहा कि अग्निपथ योजना को लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रनीति कुछ लोगों को हजम नहीं हो पा रही है। इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस किसके लिए सत्याग्रह कर रही है?

 

इसे भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र में भारत का करारा जवाब, कहा- देश को बाहरी तत्वों के चुनिंदा आक्रोश की आवश्यकता नहीं


संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार सेना की कॉन्फ्रेंस में लेफ्टिनेंट जनरल पूरी ने अग्निपथ योजना को समझाया है। मुझे लगता है कि अब इसके विषय में कोई संशय नहीं है। उन्होंने कहा कि कहते हुए दुःख होता है कि कुछ विषयों पर जिनपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। उन राष्ट्रनीतियों के विषय पर भी देश में राजनीति हो रही है और सेना के अधिकारियों को आकर समझाना पड़ रहा है। भाजपा नेता ने साफ तौर पर कहा कि सेना के अधिकारियों को कहना पड़ रहा है कि आगजनी और हिंसा के लिए इस देश में कोई स्थान नहीं है। हिंसा मत करिए। विपक्ष कहां पथ भटक चुका है। आखिर विपक्ष चाहता क्या है। पात्रा ने कहा कि जब हम छोटे थे तबसे देख और सुन रहे हैं मेरा भारत महान, इस पर गाने लिखे जाते थे, गीत सुनाएं जाते थे। मगर मेरा भारत महान कैसे बनेगा अगर Reform नहीं होगा, Perform नहीं होगा और मेरा भारत महान कैसे बनेगा अगर Transform नहीं होगा।

 

इसे भी पढ़ें: 30 दिन की छुट्टी, लाखों का बीमा और भी कई बेहतरीन सुविधाएं, वायुसेना ने जारी की विस्तृत जानकारी


भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री जी 24 घण्टे काम करके Reform, Perform और Transform के पथ पर चलते हैं, अग्निपथ पर चलते हैं ताकि मेरा देश आगे बढ़ सके, मेरा भारत महान बन सके। लेकिन इस राष्ट्रनीति को कुछ लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं, इसपर भी राजनीति हो रही है। उन्होंने कहा कि जब हमारी वायुसेना के पास विमान नहीं थे, 10 वर्षों तक तबकी कांग्रेस सरकार ने वायुसेना में एक भी विमान नहीं जोड़ा। जब हम रॉफेल लेकर आए तो उसमें भी इन्होंने राजनीति की, उसका क्या हश्र हुआ उन्होंने खुद भुगता है, ठीक इसी प्रकार आज अग्निपथ को लेकर राजनीति हो रही है। 

 

पात्रा ने पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उस समय के रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी का एक ही मंत्र था No Work, No Headache. एक बार उनसे संसद में सवाल पूछा गया कि आप बॉर्डर इंफ्रास्ट्रक्चर क्यों नहीं बनाते, तो उन्होंने कहा कि जो हमसे ज्यादा शक्तिशाली देश हैं वो बुरा मान जाएंगे इसलिए हम इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं बनाते। उन्होंने कहा कि जो सवाल पूछा जा रहा है कि 75% अग्निवीर बाहर हो जाएंगे, उनका क्या होगा। आज अक्षरशः समझाया गया है कि उनके लिए सरकार ने किस प्रकार के प्रावधान किए हैं। 

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा फिर बने पिता, पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को दिया जन्म

मंगलुरु में ‘‘पार्ट टाइम’’ नौकरी’’ दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में पांच गिरफ्तार

केंद्र जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा तुरंत बहाल करे, ताकि कई मुद्दों का समाधान हो सके: फारूक

भारत डिजिटल दुनिया में सबसे बड़ी प्रयोगशाला बन गया है : नीति आयोग के सीईओ