भाजपा अब भी सत्ता में इसलिए है क्योंकि कोई विकल्प नहीं है: ममता बनर्जी

By टीम प्रभासाक्षी | Mar 09, 2022

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि जिस दिन लोगों को उचित विकल्प मिल जाएगा, उस दिन भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि दूसरी सियासी पार्टियों को विकल्प बनाने के लिए मिलकर काम करना होगा क्योंकि केवल बयान देने भर से कोई फायदा नहीं होगा। उन्होंने कोलकाता में पार्टी की संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा अभी सत्ता में इसलिए है क्योंकि कोई विकल्प नहीं है। जिस दिन विकल्प मिल जाएगा, उसे बाहर कर दिया जाएगा।

 

ममता बनर्जी ने पार्टियों का नाम लिए बगैर कहा,तीन राजनीतिक दलों ने पश्चिम बंगाल में देवता पचमी में कोयला खनन और ताजपुर में गहरे समुद्र बंदरगाह जैसी परियोजनाओं को कैसे रोका जाए, इस पर बैठकें की हैं। वे भी जानते हैं कि यदि ये परियोजनाएं सफल हो जाती हैं तो, अगले 20 सालों तक वे सत्ता में नहीं आ पाएंगे। मैं कहूंगी कि उन्होंने जो किया है उसके लिए वे अगले 50 सालों तक सत्ता में नहीं आ पाएंगे। इस बैठक में उनके अलावा अभिषेक बनर्जी और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने भी मंच साझा किया।


बीजेपी पर निशाना

ममता बनर्जी ने बीजेपी का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा, आप केंद्र में है क्योंकि इस वक्त कोई विकल्प नहीं है। जिस क्षण कोई वैकल्पिक सकती आ जाएगी, आप सत्ता में नहीं रहेंगे। वैकल्पिक सत्ता बनाने के लिए सियासी दलों को एक साथ आना होगा। केवल बयान देने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि अगर आप 2024 में बीजेपी को जड़ से उखाड़ आना चाहते हैं तो आपको हर घर में एक किला बनाना होगा। ऐसे किलों को उत्तर प्रदेश, बिहार, त्रिपुरा, असम, राजस्थान और हरियाणा समेत अन्य राज्यों में भी बनाना होगा। आपको सक्रिय रहना होगा।

प्रमुख खबरें

Maneka Gandhi और अन्य कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से पशुओं की बलि पर रोक लगाने का आग्रह किया

ना मणिपुर एक है, ना मणिपुर सेफ है... Mallikarjun Kharge ने बीजेपी पर साधा निशाना

AAP में शामिल हुए Anil Jha, कैलाश गहलोत के इस्तीफे के सवाल को Arvind Kejriwal ने मुस्कुराकर टाला

Sri Lanka के राष्ट्रपति नयी संसद के उद्घाटन सत्र में सरकार का लिखित नीतिगत दस्तावेज प्रस्तुत करेंगे