BJP प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने किया उज्जैन महाकाल मंदिर में पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए महामृत्युंजय जाप

By सुयश भट्ट | Jan 06, 2022

भोपाल। कांग्रेस शासित राज्य पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के साथ हुए खिलवाड़ के बाद बीजेपी अक्रामक हो गई है। मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने गुरुवार को विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र के लिए हुए महामृत्युंजय जाप में शामिल हुए।

दरअसल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना करते हुए महामृत्युंजय जाप में शामिल होने के बाद कहा कि पंजाब सरकार द्वारा अपराधिक षड्यंत्र रच कर प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लापरवाही पर की गई थी।

इसे भी पढ़ें:खुली पंजाब सरकार के दावों की पोल, ADGP लॉ एंड ऑर्डर ने जारी किया था पुलिस को अलर्ट 

शर्मा ने कहा कि पंजाब के हुसैनीवाला में प्रधानमंत्री के रास्ते में प्रदर्शनकारियों का आ जाना सुरक्षा में हुई मामूली चूक नहीं है। बल्कि यह कांग्रेस नेतृत्व के इशारे पर देश और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पंजाब सरकार द्वारा रचा गया षडयंत्र है।

इस घटना से साबित हो गया है कि कांग्रेस सरकार देश के संवैधानिक संघीय ढांचे और सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है। उन्होंने कहा की पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीतसिंह चन्नी को देश की जनता से माफी मांगते हुए तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे की विधिवत जानकारी पंजाब सरकार को दे दी गई थी। मौसम खराब होने के कारण प्रधानमंत्री जी के सड़क मार्ग से यात्रा करने का निर्णय भी पंजाब के डीजीपी की स्वीकृति और सहमति के बाद लिया गया था।

इसे भी पढ़ें:गृह मंत्री ने दिया बड़ा बयान, कहा- एमपी में नहीं लगेगा लॉकडाउन 

लेकिन प्रधानमंत्री के काफिले को रोका जाना पंजाब सरकार की सहमति के बिना संभव नहीं है। देश के संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को चोट पहुंचाना कांग्रेस की आदत रही है और आज पंजाब की सरकार ने जो किया है वो देश के संवैधानिक ढांचे पर गंभीर प्रहार है।

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी इस मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की रक्षा फिर वो मोदी जी हो या कोई ओर प्रधानमंत्री हो यह बहुत महत्वपूर्ण है। अगर प्रधानमंत्री की रक्षा में कोई चूक हो जाए तो इससे पूरे विश्व में देश की बदनामी होती है। इस के क्या कारण थे SPG फैसला करेगी। और साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने क्या रूट चेंज किया,कितना समय मिला ,जो लोग नारे लगा रहे थे प्रधामंत्री ज़िंदाबाद के ,यह लोग कैसे पहुँचे। उसकी भी उच्च स्तरीय जांच हो।

उन्होंने कहा कि कोई भी नेता बिना व्यवस्था के प्रधानमंत्री के पास नहीं पहुंच सकता है। इस मामले में जांच हों रही। और सब बातें जांच के बाद सामने आएगी। इस मामले में कमलनाथ ने SPG को जिम्मेदार बताया है।

प्रमुख खबरें

iPhone बनाने वाली कंपनियां कर रहीं सब्सिडी की मांग,सरकार ने किया था वादा

विधायक धीरेंद्र सिंह बोले, बार एसोसिएशन ज़ेवर की गरिमा को और आगे बढ़ाने का होना चाहिए प्रयास

India-Maldives relations: वापस पटरी पर लौटे संबंध, रक्षा के क्षेत्र में मदद का भरोसा, समुद्री सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे दोनों देश

JPC सदस्यों को सूटकेस में सौंपी गई 18 हजार पन्नों की रिपोर्ट, प्रियंका गांधी ने पूछ लिया ये सवाल