भाजपा ने दिल्ली के दो वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 11, 2017

पार्टी के अंदर चल रही उठापटक से नाखुश भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली के दो वरिष्ठ नेताओं को ‘‘दरकिनार’’ कर दिया है जबकि राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सहस्रबुद्धे को एमसीडी चुनावों में बड़े निर्णय करने के लिए अधिकृत किया है। एक शीर्ष सूत्र ने बताया, ‘‘दिल्ली इकाई के संगठन सचिव और प्रभारी को राष्ट्रीय नेतृत्व ने दरकिनार कर दिया है और सहस्रबुद्धे को एमसीडी चुनावों में सभी महत्वपूर्ण निर्णय करने के लिए पूरी शक्ति दी है।’’

 

सिद्धार्थन जहां पार्टी के संगठन सचिव हैं वहीं श्याम जाजू दिल्ली इकाई के प्रभारी हैं। सू़त्र ने बताया कि पार्टी ने 30 से ज्यादा नेताओं की पहचान की है जिनके खिलाफ पार्टी के उम्मीदवारों के विरोध में प्रचार करने की शिकायत मिली है।

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी