By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 23, 2017
नयी दिल्ली। भाजपा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सत्ता पाने के लिए घटिया बयानबाजी में शामिल होने और राजनीतिक विमर्श का स्तर कम करने का आरोप लगाया। राहुल ने एक ताजा वीडियो में भगवा पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि अगर भाजपा कोई फिल्म बनाएगी तो उसका नाम होगा ‘लाई हार्ड’। उनकी इस टिप्पणी के बाद भाजपा प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने बयान दिया।
राव ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘राहुल गांधी, क्या आप इतने निचले स्तर के राजनीतिक विमर्श में शामिल हो सकते हैं? सभी तरीकों से सत्ता हासिल करने के लिए आप इतनी घटिया बयानबाजी में शामिल होंगे?’’ उन्होंने दावा किया कि राहुल जो भी कहें, उनकी पार्टी सत्ता में नहीं लौटेगी क्योंकि लोग उसे ‘‘भ्रष्ट चेहरे’’ के रूप में जानते हैं।