भाजपा ने अवैध निर्माण को मिली छूट 2020 तक बढ़ाने की केंद्र से अपील की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2017

नयी दिल्ली। दिल्ली भाजपा ने नगर में ‘‘अवैध निर्माण’’ को मिली छूट 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ाने की केंद्र से अपील की है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि केंद्र को अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने की प्रक्रिया जून 2020 तक पूरी करने का दिल्ली सरकार तथा नगर निगमों को निर्देश भी देना चाहिए।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (विशेष कानून प्रावधान) कानून, 2014 के तहत अवैध निर्माण को मिली छूट 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल सरकार ने ना तो अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने के लिए कदम उठाने का प्रयास किया और ना ही प्रभावित लोगों को छूट देने के लिए शहरी विकास मंत्रालय को राजी किया।

प्रमुख खबरें

BJP पर बरसे मल्लिकार्जुन खड़गे, कहा- हमारे पास गांधी-नेहरू की विरासत, झूठ को चकनाचूर कर देंगे

2026 की शुरुआत तक गहरे समुद्र में मानव भेजनी की तैयारी, जितेंद्र सिंह ने दी जानकारी

Bashar-Al Assad की पत्नी को ब्लड कैंसर, बचने की उम्मीद केवल सिर्फ 50%

Fashion Tips: वेलवेट आउटफिट को स्टाइल करते समय ना करें ये गलतियां