By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 08, 2024
नयी दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें उधमपुर पूर्व सीट से आर एस पठानिया और बांदीपुरा सीट से नसीर अहमद लोन को मैदान में उतारा गया है। जम्मू-कश्मीर की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए तीन चरण के चुनाव 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को होंगे। मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
भाजपा की उम्मीदवारों की छठी सूची के अनुसार, फकीर मोहम्मद खान, गुरेज (अनुसूचित जनजाति) सीट से, अब्दुल रशीद खान सोनावारी से और गुलाम मोहम्मद मीर हंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे। भारत भूषण कठुआ से, राजीव भगत बिश्नाह सीट से और सुरिंदर भगत मढ़ सीट से चुनाव लड़ेंगे। ये तीनों विधानसभा सीटें अनुसूचित जाति (एससी) के लिए आरक्षित हैं। भाजपा ने विक्रम रंधावा को बाहु विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।