By अंकित सिंह | Aug 19, 2021
संसद सत्र समाप्त हो जाने के बाद सभी सांसद अपने क्षेत्र में हैं। इसी क्रम में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से भाजपा सांसद संतोष पांडे भी अपने क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में संतोष पांडे रॉयल किड्स कान्वेंट स्कूल के छात्र संघ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने छात्रों को बधाई तो दी ही साथ ही साथ स्कूल के संस्थापक लाल शंकर बहादुर को भी जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सोशल मीडिया पर सक्रिय संतोष पांडे लगातार अपने क्षेत्र के जुड़े विकास कार्यों को साझा करते हैं।
बुधवार को उन्होंने नवागांव और सरईपतेरा का दौरा किया जहां कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों का हाल-चाल जानने के बाद उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान संतोष पांडे ने केंद्र सरकार के कार्यों और विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी ग्राम वासियों को दी और उनसे कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के अवसर पर भी वह जनता के बीच रहे। स्व. अटल बिहारी वाजपेयी प्रेरणास्रोत और भाजपा के पितृ पुरुष बताने वाले संतोष पांडे जिला भाजपा कार्यालय कवर्धा में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। इस दौरान स्व. अटल जी के छायाचित्र में पुष्पांजलि अर्पित कर उनके विचारों, आदर्शों एवं दिखाए मार्गों को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि माँ भारती के प्रति उनका अटूट प्रेम, निःस्वार्थ सेवाभाव और राजनीतिक जीवन हम सभी के लिए एक आदर्श है।
संतोष पांडे ने ग्राम जुनवानी जंगल का दौरा कर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से चर्चा की कर उनका कुशलक्षेम जाना व उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान खाद्य गोदाम का निरीक्षण भी किया और कर्मचारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने बोड़ला ब्लाक अंतर्गत ग्राम तेलीटोला का दौरा कर कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों का हालचाल जाना व उनकी समस्याएं सुनी। इस दौरान ग्रामीणों ने बीएसएनएल टावर में बैटरी की समस्या से अवगत कराया, जिसके त्वरित निवारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारी से तत्काल फोन पर चर्चा कर समस्या का निराकरण करने को कहा।