BJP के पंजाब प्रमुख जाखड़ ने लू को देखते हुए मतदान का समय बढ़ाने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 22, 2024

चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पंजाब इकाई के प्रमुख सुनील जाखड़ ने बुधवार को निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर राज्य में लू को देखते हुए मतदान का समय दो घंटे बढ़ाने की मांग की है। उन्होंने मांग रखी कि सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक मतदान की अनुमति दी जाए। पूरे देश में आमतौर पर मतदान सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होता है। पंजाब की 13 लोकसभा सीट पर मतदान एक जून को होना है। 

 

इसे भी पढ़ें: Uttarakhand High Court ने साल भर में राजस्व पुलिस प्रणाली समाप्त करने का आदेश दिया


जाखड़ ने भारत निर्वाचन आयोग को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘‘आम चुनाव के अंतिम चरण के तहत एक जून को होने वाले मतदान के साथ ही पंजाब को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है, जिससे मतदाताओं के लिए कड़ी घूप में वोट डालना बेहद चुनौतीपूर्ण रहेगा। साथ ही लू के कारण स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल असर पड़ेगा, खासकर बुजुर्गों और बच्चों के इससे ज्यादा प्रभावित होने की आशंका है।’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित करने और लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए मैं भाजपा की पंजाब इकाई की ओर से अनुरोध करता हूं कि सुबह छह बजे से शाम सात बजे तक मतदान की अनुमति दी जाए।

प्रमुख खबरें

शीतकालीन सत्र के दौरान स्थगन, व्यवधान के कारण बर्बाद हुए 65 घंटे, छाया रहा अडानी-सोरोस का मुद्दा

Ladli Behna Yojana: महाराष्ट्र विधानसभा ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगों को किया पारित, मासिक सहायता बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी

Sports Recap 2024: इस साल कोहली- रोहित सहित इन खिलाड़ियों के घर गूंजी किलकारी, विदेशी प्लेयर्स भी शामिल

अपने विवादित भाषणों के चलते अक्सर चर्चा में रहते हैं Parvesh Verma, दिल्ली दंगों में लगे थे गंभीर आरोप