बंगाल विधानसभा में बीजेपी विधायकों का विरोध प्रदर्शन, स्पीकर ने खारिज किया था स्थगन प्रस्ताव

By अभिनय आकाश | Feb 06, 2024

भाजपा विधायकों ने मंगलवार को बजट सत्र के दौरान पश्चिम बंगाल विधानसभा में स्थगन प्रस्ताव लाने और केंद्र की नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (सीएजी) रिपोर्ट पर चर्चा कराने की उनकी मांग को अध्यक्ष द्वारा खारिज कर दिए जाने के बाद विरोध प्रदर्शन किया। अपनी मांग पर ध्यान नहीं दिए जाने पर विधायकों ने विधानसभा के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन किया. विपक्षी विधायकों ने सीएजी रिपोर्ट का हवाला देते हुए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया, जिसमें पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा धोखाधड़ी और धन की हेराफेरी का आरोप लगाया गया था। 

इसे भी पढ़ें: राज्यसभा में विभिन्न दलों के सदस्यों ने जल प्रदूषण को लेकर जतायी चिंता

विरोध प्रदर्शन उसी दिन हुआ, जब प्रवर्तन निदेशालय ने मनरेगा घोटाले से संबंधित पश्चिम बंगाल में कम से कम चार स्थानों पर छापेमारी की। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले सीएजी रिपोर्ट को गलत बताया था। उन्होंने कहा कि इससे एक भ्रामक तस्वीर बनेगी और कुछ लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल राज्य प्रशासनिक मशीनरी के खिलाफ गलत प्रचार के लिए किया जा रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र भी लिखा, जिसमें उनसे हस्तक्षेप करने और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के लिए केंद्र सरकार से पश्चिम बंगाल को धन जारी करना सुनिश्चित करने का अनुरोध किया गया।

इसे भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election । BJP की धांधली अब उनके समर्थकों के लिए भी घोर शर्मिंदगी का विषय : Akhilesh Yadav

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन और कुणाल घोष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जहां उन्होंने सीएजी रिपोर्ट को "निराधार" बताया। उन्होंने कहा कि कैग बीजेपी के शब्दों में राजनीतिक मुद्दे पैदा कर रहा है क्योंकि उसकी रिपोर्ट में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने में देरी की। पिछले हफ्ते, भाजपा ने रिपोर्ट का हवाला देते हुए आरोप लगाया था कि राज्य में सभी घोटालों की मां हुई है। 

प्रमुख खबरें

दुनिया में जिसे कोई नहीं पूछता, उस Coldplay के लिए भारत में ऐसी दीवानगी! मिनटों में Coldplay Infinity Tickets हुए Sold Out

OTET Result 2024: ओडिशा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का रिजल्ट जारी, ऐसे देख सकते हैं अपना परिणाम

आंध्र प्रदेश में अमेजन के Employee को शादी समारोह में पड़ा Heart Attack, हो गई मौत

America on India in Adani Case: भारत तो यार है हमारा, अडानी पर राष्ट्रपति का चौंकाने वाला बयान