भाजपा संसदीय बोर्ड तय करेगा राष्ट्रपति उम्मीदवार का नाम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2017

राष्ट्रपति पद के चुनाव में अपने उम्मीदवार के नाम पर फैसला करने के लिए भाजपा का संसदीय बोर्ड आज बैठक करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी प्रमुख अमित शाह इस बैठक में शिरकत करेंगे। यह बात अभी स्पष्ट नहीं है कि बोर्ड अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा आज करेगा या नहीं।

 

दरअसल पार्टी के एक नेता ने कहा है कि पार्टी इस घोषणा के लिए शाह को अधिकृत कर सकती है। बोर्ड के सदस्यों को सहयोगी और विपक्षी दलों के साथ किए गए पार्टी की तीन सदस्यीय समिति के विचार विमर्श के बारे में अवगत कराया जाएगा। समिति के सदस्यों में केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, एम. वैंकेया नायडू और अरुण जेटली शामिल हैं। ये नेता बोर्ड के भी सदस्य हैं।

प्रमुख खबरें

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?

खतरे में है महात्मा गांधी की विरासत, कांग्रेस की बैठक में बोलीं सोनिया गांधी, बीजेपी पर निशाना साधा

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप