कावेरी विवाद: मुख्यमंत्री स्टालिन से मिलने के लिए बीजेपी सांसद ने 48 घंटे तक किया इंतजार, नहीं हुई मुलाकात

By अंकित सिंह | Sep 29, 2023

भाजपा के राज्यसभा सदस्य लहर सिंह सिरोया ने गुरुवार को कहा कि उन्होंने बेंगलुरु में बढ़ते पेयजल संकट के बारे में उन्हें अवगत कराने के लिए चेन्नई में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मिलने के लिए 48 घंटे तक इंतजार किया लेकिन मुलाकात नहीं हुई। कर्नाटक और तमिलनाडु के बीच चल रहे कावेरी जल बंटवारे के मुद्दे के बीच सिरोया ने कहा कि वह बिना किसी राजनीति के सद्भावना मिशन पर चेन्नई गए थे। हालांकि वह स्टालिन से नहीं मिल सके, लेकिन उन्होंने कहा कि अन्य द्रमुक नेताओं के साथ उनकी बैठकें 'बेहद सकारात्मक' थीं।

 

इसे भी पढ़ें: कावेरी मुद्दा : भाजपा सांसद ने कर्नाटक और तमिलनाडु के मुख्यमंत्रियों से सौहार्दपूर्ण समाधान की अपील की


एक बयान में, सिरोया ने कहा कि वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को बेंगलुरु में बढ़ते पेयजल संकट और कर्नाटक में सूखे की स्थिति से अवगत कराना चाहते हैं और उनसे इस मुद्दे को क्षेत्रीय संघर्ष के बजाय मानवीय संकट के रूप में मानने का आग्रह करते हैं। उन्होंने कहा कि मैं चेन्नई गया और सीएम स्टालिन से मिलने की कोशिश में दो दिनों तक रुका। मेरी यात्रा एक सद्भावना मिशन थी जिसमें कोई राजनीति नहीं थी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री से कावेरी मुद्दे को मानवीय आधार पर देखने का आग्रह करना था न कि क्षेत्रीय संघर्ष के रूप में। दुर्भाग्य से 48 घंटे तक मेरे इंतजार के बावजूद एमके स्टालिन से मुलाकात नहीं हो सकी। 

 

इसे भी पढ़ें: स्कूल-कॉलेज बंद, एयरलाइंस की एडवाइजरी... क्यों फिर गरमाया कावेरी जल बंटवारे का मुद्दा?


सिरोया ने आगे कहा कि वरिष्ठ द्रमुक सांसदों और तमिलनाडु के नेताओं के साथ मेरी बातचीत बेहद सकारात्मक थी और वे मेरे द्वारा दिए गए सुझावों को स्वीकार कर रहे थे और सकारात्मक दिखे कि कर्नाटक और तमिलनाडु सरकार के बीच चर्चा से समाधान मिलेगा। सांसद ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगर कर्नाटक और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री मिलें और चर्चा करें तो संकट का सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला जा सकता है। उन्होंने दोहराया कि कर्नाटक के किसानों के हित और बेंगलुरु की पेयजल जरूरतों को ध्यान में रखते हुए, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उनके डिप्टी डीके शिवकुमार को स्टालिन तक पहुंचने और समाधान खोजने के लिए चर्चा करने का प्रयास करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

iPhone 16 pro का प्राइस हुआ ड्रॉप, 13 हजार रुपये तक बचाने का मौका, जानें पूरी जानकारी

Mahakumbh 2025: इंडियन रेलवे ने की बड़ी पहल, प्रयागराज जंक्शन पर बनाया जाएगा गेमिंग जोन

क्यों अहम हो सकता है अमेरिकी NSA जैक सुलिवन का दौरा? ट्रंप के शपथग्रहण से पहले क्या कोई बड़ा मैसेज लेकर भारत आ रहे

Anna University मामले में बीजेपी महिला मोर्चा ने खोला मोर्चा, निकाली न्याय यात्रा