BJP सांसद रवि किशन ने की लोकसभा स्पीकर से मांग, कहा- दानिश अली के खिलाफ हो जांच

By रितिका कमठान | Sep 24, 2023

इन दोनों लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दानिश अली पर दिए गए आपत्तिजनक बयान को लेकर हंगामा मचा हुआ है। भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दी गई टिप्पणी के कारण पार्टी को काफी किरकिरी का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच गोरखपुर सदर से भाजपा सांसद रवि किशन ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है। 

 

आपत्तिजनक बयान मामले में विपक्ष के हमलावर होने के बाद भाजपा सांसद रवि किशन ने दानिश अली को भी कई आरोपों में घेरा है। इस संबंध में रवि किशन ने बताया कि रमेश बिधूड़ी ने दानिश अली पर जो विवादित टिप्पणी की वो अच्छा नहीं है। मैं रमेश बिधूड़ी के बयान का किसी भी स्तर पर समर्थन नहीं करता हूं लेकिन संसद में रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई हो रही है ऐसे में दानिश के खिलाफ भी कार्रवाई होनी चाहिए।

 

उन्होंने कहा कि दानिश अली पहले दो बार संसद में मुझ पर अभद्र भाषा में टिप्पणी कर चुके हैं। दानिश अली ने जनसंख्या नियंत्रण विधेयक पेश होने के दौरान मेरे परिवार पर निजी टिप्पणी की थी। उनके इस बयान के बाद मुझे उम्मीद है कि लोकसभा अध्यक्ष इस मामले पर भी ध्यान देंगे। बता दें कि रवि किशन इस मामले पर एक पत्र लिख रहे है जिसका मसौदा तैयार किया जा चुका है। रवि किशन ने पत्र में अनुरोध किया है कि अगर विवादित टिप्पणी को लेकर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तो दानिश के खिलाफ भी ऐसी ही कार्रवाई होनी चाहिए। 

 

इससे पहले झारखंड के गोंडा से सांसद निशिकांत दुबे ने भी रमेश बिधूड़ी द्वारा दी गई विवादित टिप्पणी पर कमेटी बनाकर बीएसपी सांसद दानिश अली के खिलाफ भी जांच किए जाने का मुद्दा उठाया था। इस संबंध में वह लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र भी लिख चुके हैं।

प्रमुख खबरें

ट्रेन पलटाने की साजिश हुई नाकाम, पटरी पर मिला लोहे का खंभा, रुद्रपुर रेलवे स्टेशन के पास घटना

IND vs BAN 1st Test Day1: पहले दिन भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 339 रन, अश्विन ने जड़ा शतक

Jammu-Kashmir Elections: BJP का बड़ा आरोप, Congress-NC गठबंधन का नेतृत्व कर रहा पाकिस्तान

Pooja Khedkar की बढ़ी मुश्किलें, HC ने UPSC के झूठी गवाही के दावे पर जारी किया नोटिस