Bihar Assembly में भाजपा विधायक ने ‘‘अभद्र भाषा’’ का इस्तेमाल किया, विपक्ष का हंगामा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 21, 2024

बिहार विधानसभा में मंगलवार को राज्य के जल संसाधन विभाग के बजटीय प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजद के एक विधायक के खिलाफ ‘‘असंसदीय’’ शब्द के कथित इस्तेमाल को लेकर महागठबंधन दलों के सदस्यों ने हंगामा किया।

बिहार विधानसभा में मंगलवार को राज्य के जल संसाधन विभाग के लिए 2024-25 के बजटीय प्रस्ताव पर चर्चा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक रामवृक्ष सदा के भाग लेने के दौरान भाजपा विधायक कुमार शैलेंदा ने उनके खिलाफ कथित तौर पर कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी की।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक की कथित टिप्पणी को बेहद आपत्तिजनक और गलत बताते हुए सभी विपक्षी सदस्य विधानसभा अध्यक्ष के आसन के करीब आ गए और सत्तापक्ष के सदस्य से माफी की मांग करने लगे।

कार्यवाही का संचालन कर रहे विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने भाजपा विधायक द्वारा इस्तेमाल किए गए असंसदीय शब्दों को सदन की कार्यवाही से हटाने काआश्वासन दिया लेकिन विपक्षी सदस्य सत्ता पक्ष के विधायक से बिना शर्त माफी की मांग करते रहे।

भाजपा विधायक द्वारा इस्तेमाल किए गए कथित असंसदीय शब्द पर टिप्पणी करते हुए राजद विधायक कुमार सर्वजीत ने कहा, ‘‘भाजपा सदस्यों द्वारा एक दलित विधायक के खिलाफ इस्तेमाल की गई अभद्र उनकी मानसिकता को दर्शाती है। भाजपा दलित विरोधी है।’’ विपक्षी सदस्यों के बहिर्गमन के बीच सदन ने विभागीय बजट प्रस्ताव को ध्वनि मत से पारित कर दिया।

प्रमुख खबरें

राधारानी का विश्व प्रसिद्ध मंदिर बरसाना ग्राम की पहाड़ी पर स्थित है

Udit Narayan की बिल्डिंग में लगी भीषण आग, भयानक हादसे का वीडियो वायरल

धार्मिक स्थानों में VIP संस्कृति की उपराष्ट्रपति ने की आलोचना, बोले- यह देवत्व के खिलाफ, इसे ख़त्म किया जाना चाहिए

सर्दियों में अपनी कार की कैसे करें देखभाल, ये 5 टिप्स कर सकते हैं आपकी मदद