भाजपा विधायक मदन दिलावर ने जातिगत टिप्पणी के लिए खेद जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2021

कोटा (राजस्थान)| भारतीय जनता पार्टी के विधायक मदन दिलावर ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान की गई जातिगत टिप्पणियों पर रविवार को खेद जताया और कहा कि उनके शब्द ‘‘एक सभ्य व्यक्ति’’ को शोभा नहीं देते।

अपने रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मंडा गांव में ‘प्रशासन गांव के संग’ कार्यक्रम के दौरान विधायक उस समय अपना आपा खो बैठे थे जब लोगों ने गांव की विकास निधि को लेकर उनके खिलाफ नारे लगाए।

उन्होंने लोगों से कहा कि वह ऐसी जाति से आते हैं जो ‘‘मरे हुए जानवरों को उल्टा लटका’’ देती है। स्थानीय लोगों ने भी अपनी जाति बताते हुए उन पर पलटवार किया और कहा कि उनके हाथों में भी ‘‘लठ’’ हैं। रविवार को एक वीडियो बयान में विधायक ने कहा कि स्थानीय लोगों के ‘कटु’ शब्द और व्यवहार किसी भी आम आदमी को भड़का सकते थे और उन्होंने जो भी कहा वह उनके लिए था न कि किसी और के लिए।

प्रमुख खबरें

आईसीसी और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB

भारतीयों को ब्रांड भारत बनाने के लिए पश्चिम के फरमानों पर ध्यान नहीं देना चाहिए: Sitharaman

केंद्रीय मंत्री Manohar Lal ने लेह में एनटीपीसी की हरित हाइड्रोजन बसों को हरी झंडी दिखाई

महाराष्ट्र में झूठ, छल और फरेब बुरी तरह हारा, PM Modi बोले- विकसित भारत का मजबूत हुआ संकल्प, झारखंड में करेंगे तेज विकास