सियासत में कोई मुलाकात यूं ही नहीं होती। चेहरे पर सियासी संग्राम के बीच दिल्ली में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री संजय पासवान ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से मुलाकात की है। संजय पासवान ने गिरिराज सिंह के साथ चाय पीते हुए तस्वीर को ट्वीट किया है। राजनीति में इस मुलाकात के सियासी मायने खोज सकते हैं। गिरिराज सिंह और संजय पासवान कि जोड़ी बिहार में मिशन बीजेपी को आगे बढ़ाने में जुट गई है। क्योंकि कुछ दिनों पहले ही संजय पासवान ने बीजेपी के लिए सीएम पद की मांग की थी और सीएम नीतीश कुमार को केंद्र की सियासत में जाने की सलाह दी थी। बिहार बीजेपी में एक धरा ऐसा भी है जो गिरिराज सिंह को सीएम प्रोजेक्ट कर रहा है। इस मुलाकात को भले ही नेता निजी बताएं लेकिन इसके सियासी मायने निकाले जा सकते हैं। बीते दिनों ही उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने नीतीश कुमार को बिहार का कप्तान बताया था।
ये नेता मुलाकात कर सुशील मोदी को ही संदेश देना चाह रहे हैं। संजय पासवान कोई पहलe नाम नहीं हैx या पासवान कोई एकलौते नेता नहीं हैं जो बिहार में बीजेपी का सीएम होने की मांग की हो। बीजेपी सांसद और पार्टी के वरिष्ठ नेता सीपी ठाकुर ने सुशील कुमार मोदी पर करारा वार किया है। सीपी ठीकुर ने नीतीश को कैप्टन बताने पर कहा कि सुशील मोदी को ऐसा बयान नहीं देना चाहिए था। अभी बीजेपी ने ऐसा तय नहीं किया है। सीएम पद का उम्मीदवार कौन होगा इस पर फैसला बीजेपी की बैठक में होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में भी नरेंद्र मोदी का चेहरा आगे होगा।
इसे भी पढ़ें: भाजपा की मजबूरी या बिहार के लिए जरूरी हैं नीतीश कुमार?