हार का ठीकरा फोड़ने के लिए बलि के बकरे ढूंढ रही भाजपा-दीपक शर्मा

By विजयेन्दर शर्मा | Nov 14, 2021

शिमला  चारों उपचुनावों में मिली हार से भाजपा सकपका गई है।सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार को अब कोई रास्ता दिखाई नहीं दे रहा है।हार पर तर्कहीन सफाई पेश करके जान बचाने की कोशिश की जा रही है और हार का ठीकरा फोड़ने के लिए बलि के बकरे ढूंढे जा रहे हैं। यह कटाक्ष हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने प्रदेश सरकार पर किया।

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस का और गांधी परिवार का चरित्र रहा है कि जब भी उनको मौका मिलता है तो वे हिंदू धर्म पर प्रहार अवश्य करते हैं : जम्वाल

 

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार उपचुनावों में मिली हार से इस कदर कौमा में चली गई है कि सरकार चलाना ही भूल गई है।जनसमस्याओं का सरकार को कोई ख्याल नहीं है।मात्र हार का रोना रो रही है।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं मेंआपातकालीन एम्बुलेंस सेवा पूर्णतः ठप्प हो चुकी है।अगर सम्वन्धित कम्पनी का अनुबन्ध कार्यकाल खत्म हो चुका है तो सरकार ने समय रहते टेंडर क्यों नहीं किया।यह जनता के साथ अन्याय है और सम्वन्धित विभाग की बड़ी लापरवाही है।कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि चार सालों से सरकार के ऊपर अफसरशाही हावी थी लेकिन चुनावों के बाद तो पूर्णतः बेलगाम हो चुकी है।कर्मचारी सरकार के शोषण से नाराज़ हैं।शिक्षित बेरोजगार युवाओं के साथ लिखित परीक्षाओं एवम इंटरव्यू के नाम पर धोखा किया जा रहा है।आउटसोर्स कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है।आमजन को महंगाई से राहत देने एवम महंगाई पर नियंत्रण करने के कोई भी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: हर्षण योग में होगा तुलसी विवाह:--बैंड-बाजे के साथ बसदेहड़ा से बाथू जाएगी ठाकुर जी की भव्य बारात

 

दीपक शर्मा ने कहा कि ऐसी विफल स्थिति में भाजपा सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए।उन्होंने कहा कि करोना महामारी बारे सरकार लापरवाह हो गई है।वेक्सिनेशन के झूठे आंकड़े पेश कर वाहवाही लूटने का प्रयास किया जा रहा है।मृत लोगों को भी वेक्सीनेट कर दिया गया है,ऐसे एसएमएस भेजे जा रहे हैं ।कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा राज में करोना संकटकाल के नाम पर जिस तरह से सुनियोजित तरीके से भ्र्ष्टाचार को अंजाम दिया गया इसका जब खुलासा होगा तो यह हिमाचल के इतिहास का सबसे बड़ा और घिनौना भृष्टाचार का मामला सामने आएगा।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ,अनुभवहीन सरकार की लापरवाही के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा।कांग्रेस पार्टी प्रदेश के हर नागरिक तक भाजपा के कुशासन को बेनकाब करेगी।

प्रमुख खबरें

टेक्सास और मिसिसिपी में तूफान से दो लोगों की मौत, छह लोग घायल

अमेठी में अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत

हिमाचल सरकार ऊना में आलू प्रसंस्करण संयंत्र स्थापित करेगी: मुख्यमंत्री सुक्खू

उत्तर प्रदेश : पांच वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी चाचा फरार