फडणवीस सरकार में BJP नेताओं के फोन भी किए गए टैप: देशमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 07, 2020

मुम्बई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार के पास इस बात की सूचना है कि पिछली देवेंद्र फड़णवीस सरकार में कुछ भाजपा नेताओं के फोन भी टैप किये गये थे और इस मामले की जांच की जाएगी। दो सदस्यीय समिति पिछले साल अक्टूबर में विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेताओं के फोन टैप किये जाने की शिकायतों की जांच कर रही है। देशमुख का बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही नाराज भाजपा नेता एकनाथ खडसे ने फोन की कथित टैपिंग की उद्धव ठाकरे सरकार द्वारा जांच कराये जाने की प्रशंसा की थी।

इसे भी पढ़ें: शिवसेना को हिंदुत्व से दूर ले जा रही कांग्रेस, BJP ने कहा- मनसे भर रही खाली जगह

खडसे ने हालांकि कथित रूप से कहा था कि उन्हें नहीं लगता कि पिछली भाजपा-शिवसेना सरकार में उनका फोन टैप किया गया। देशमुख ने यहां कहा, ‘‘हमें विधानसभा चुनाव के दौरान शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस नेताओं के फोन टैप किये जाने की कई शिकायतें मिलीं। हमने इस मुद्दे की जांच के लिए दो सदस्यीय समिति बना दी है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन शिकायतों की जांच चल रही थी, कि इसी बीच हमें यह सूचना भी मिली कि कुछ भाजपा नेताओं के फोन भी टैप किये जा रहे थे। इसलिए इसकी भी जांच की जाएगी।’’ भाजपा और फडणवीस फोन टैप के दावे से नियमित रूप से इनकार करते रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: क्या सच में टैप हुआ है पवार और ठाकरे का फोन ? क्या कहता है कानून

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा