दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने की क्राइम ब्रांच भोपाल में शिकायत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 14, 2020

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ भाजपा नेताओं ने क्राइम ब्रांच में शिकायत की है। दिग्विजय सिंह पर भाजपा नेताओं का आरोप है कि उनके द्वारा कूटरचित वीडियो ट्वीटर पर डालकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की छवि धूमिल करने की कोशिश की गयी। बीजेपी नेताओं की तरफ से शिकायती पत्र में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीटर हेडिंल से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की छवि बिगाड़ने वाला एक वीडियो डालने का आरोप है। शिकायत पत्र में लिखा गया है कि तत्कालीन कमलनाथ सरकार की आबकारी नीति पर पत्रकार द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए 12 जनवरी 2020 के 2.19 मिनिट के वीडियो में काट छाट कर उसे 9 सेकेंड का बनाकर मुख्यमंत्री की छवि धूमिल करना चाहते है। 

 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना संक्रमण के मामले में 8वें स्थान पर पहुँचा मध्य प्रदेश

इस कूटरचित वीडियो के खिलाफ पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता उमाशंकर गुप्ता और भोपाल से विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर शर्मा के नेतृत्व में विधायक विश्वास सारंग, पूर्व विधायक ध्रुव नारायण सिंह, शैलेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र सिंह और प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र परासर तथा जिला अध्यक्ष सुमित पचौरी ने क्राइम ब्रांच पहुंचकर शिकायत की। बीजेपी नेताओं ने क्राइम ब्रांच अधिकारी को शिकायत पत्र सौंपते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुए दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की है। 


प्रमुख खबरें

अदालतों के निर्देश भी नहीं सुधार सके नदियों की सेहत

Nigeria, Brazil और Guyana की 5 दिवसीय यात्रा पर रवाना हुए PM Modi, जी20 सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

जय शाह की एक कॉल.. फ्लॉप हो गई पाकिस्तान की नापाक हरकत, ICC भी हो गया मजबूर

Chhattisgarh Encounter: नारायणपुर में पुलिस और नक्सलियों से मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने पांच को किया ढेर