BJP leader ने दल-बदलने के सिलसिले को लेकर पार्टी नेतृत्व की आलोचना की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 08, 2023

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सुमन कांजीलाल के तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता तथागत रॉय ने नेताओं के पार्टी छोड़कर जाने के सिलसिले पर रोक लगाने में नाकाम रहने के लिए राज्य नेतृत्व की आलोचना की और कहा कि पार्टी को गद्दारों की फौज चला रही है। अलीपुरद्वार निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा विधायक सुमन कांजीलाल टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में रविवार को सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल हो गए।

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ पर राहुल गांधी की टिप्पणी ‘ओछी और निंदनीय’ : भूपेंद्र सिंह चौधरी

रॉय ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘‘अगर पार्टी में खराब तत्वों को शामिल किया जाएगा तो यही नतीजा होगा। 2021 के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बावजूद पार्टी में कोई गंभीर सुधार नहीं हुआ। पार्टी सत्तारूढ़ खेमे से लड़ने के लिए उन लोगों पर निर्भर नहीं रह सकती जो टीएमसी या माकपा से आए हैं।’’ बहरहाल, भाजपा के प्रदेश नेतृत्व ने रॉय की टिप्पणियों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी है।

प्रमुख खबरें

किसानो कि बुलंद आवाज़ थे चौधरी चरण सिंह

पूजा खेडकर को बेल या जेल? दिल्ली हाई कोर्ट अग्रिम जमानत याचिका पर सुनाएगा फैसला

दिल्ली में ‘महिला सम्मान योजना’ के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, केजरीवाल ने खुद घर जाकर बताई पूरी प्रक्रिया

दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति पर महाभियोग का खतरा मंडराया, जानें वजह?