BJP आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है : Uddhav Thackeray

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 18, 2024

मुंबई । शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शनिवार को दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तीसरी बार चुनाव जीतने के बाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने की योजना बना रही है। महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के समापन से पहले यहां अपनी आखिरी रैली को संबोधित करते हुए ठाकरे ने यह भी कहा कि ‘‘मोदी के नौकर की तरह व्यवहार कर रहे’’ निर्वाचन आयुक्त को विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के सत्ता में आने के बाद हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह उन्होंने शिवसेना का ‘उपयोग करो और फेंक दो’ तरीके से इस्तेमाल किया, वही खेल भविष्य में (आरएसएस के साथ) खेला जाएगा और यह बात (भाजपा अध्यक्ष जे पी) नड्डा ने कही है।’’ 


ठाकरे एक अखबार में छपे नड्डा के इस बयान का हवाला दे रहे थे कि जब भाजपा छोटी पार्टी थी और कम ताकतवर थी, तब उसे आरएसएस की जरूरत थी लेकिन अब भाजपा बड़ी एवं अधिक मजबूत हो गयी है तथा वह ‘‘अपना संचालन खुद’’ करती है। ठाकरे ने दावा किया, ‘‘नड्डा ने दावा किया कि अबतक आरएसएस की जरूरत थी, (लेकिन) अब हम समर्थ हैं और हमें आरएसएस की जरूरत नहीं है। यदि वे (भाजपा) सत्ता में आते हैं तो यह आरएसएस के स्वयंसेवकों के लिए बड़ा खतरा होगा क्योंकि वे (भाजपा) आरएसएस पर प्रतिबंध लगा देंगे।’’ 


उन्होंने कहा कि अतीत में (तत्कालीन गृहमंत्री) सरदार वल्लभभाई पटेल ने आरएसएस पर प्रतिबंध लगा दिया था। ठाकरे ने सवाल किया, ‘‘आरएसएस के सारे कार्यकर्ता आपको (नरेन्द्र मोदी को)प्रधानमंत्री बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। ऐसे में, आप आरएसएस पर प्रतिबंध लगाने की योजना क्यों बना रहे हैं जिसने आपको राजनीतिक ताकत दी।’’ उन्होंने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इंडिया गठबंधन के सत्ता में आने के बाद हमें निर्वाचन आयुक्त को घर भेजना होगा जो मोदी के नौकर की तरह व्यवहार कर रहे हैं।’’ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने कहा कि जो भी भाजपा शासन के ‘‘नौकर’’ की तरह काम कर रहा है, उसे बर्खास्त कर दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत