AAP नेता संदीप पाठक ने BJP पर लगाए आरोप, कहा हमारे विधायकों को आ रहे प्रलोभन से भरे फोन कॉल्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2024

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) संदीप पाठक ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि ‘आप’ के विधायकों को फोनकर पार्टी छोड़ने या परिणाम भुगतने के लिए कहा जा रहा है। पाठक ने यह टिप्पणी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज यहां एक अदालत में पेश किए जाने से पहले की है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गुंडागर्दी कर रही है और इससे देश को नुकसान होगा। 


‘आप’ नेता ने कहा, “ हर जगह आम आदमी पार्टी के विधायकों को फोन किया जा रहा है। (फोन करने वाले) कह रहे हैं “जो चाहिए, बोलो, मिल जाएगा, नहीं आये तो तुम्हारी ख़ैर नहीं”।” उन्होंने कहा, “दिल्ली और पंजाब की जनता ने इतनी उम्मीद से केजरीवाल को चुना है, और यह जनता का अधिकार है। भाजपा यह गुंडागर्दी किसी पार्टी से नहीं कर रही है बल्कि देश के साथ कर रही है। इसका नुक़सान किसी पार्टी को नहीं है बल्कि देश को होगा।” पाठक को ‘एक्स’ पर जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने उन्हें उस भाजपा नेता का नाम बताने की चुनौती दी जिसने किसी आप विधायक को फोन कर प्रलोभन दिया हो। 

 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू


उन्होंने आरोप लगाया, “ सच यह है कि अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार के किस्सों के चलते ‘आप’ का कुनबा बिखर रहा है।” केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय ने रद्द की जा चुकी आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में हैं। अपनी पोस्ट में पाठक ने यह भी कहा कि देश को तोड़ने के लिए पहले भी ऐसे कई प्रयास अंग्रेजों, मुग़लों द्वारा किए गए हैं और इसका इतिहास गवाह है कि वे सारे प्रयास असफल हुए। उन्होंने कहा, “भाजपा का भी यह प्रयास असफल होगा।” केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने सुबह आईटीओ मेट्रो स्टेशन गेट के पास जोरदार विरोध प्रदर्शन भी किया। मैं भी केजरीवाल लिखा हुआ एप्रन पहने पार्टी कार्यकर्ता लोगों को पर्चे बांटते भी दिखे।

प्रमुख खबरें

America द्वारा लगे आरोपों के बाद Adani Group के CFO का आया बयान, कहा समूह की 11 कंपनियों में...

किस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर होने लगी Tamannaah Bhatia और Vijay Varma की शादी की चर्चाएं?

Punjab उपचुनाव में 3 सीटें जीती AAP, केजरीवाल बोले- यह तो सेमीफाइनल है, दिल्ली में बनाएंगे...

अगले हफ्ते खुलेंगे दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में स्कूल? प्रदूषण के बीच क्या बड़ा अपडेट आया