विधानसभा चुनाव में Arvind Kejriwal की सीट पर मजबूत उम्मीदवार ढूँढने में जुटी BJP, तीन नामों पर हुई चर्चा

By Anoop Prajapati | Nov 21, 2024

दिल्ली में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर सभी पार्टियों के बीच सरगर्मी तेज होने लगी है। कई दशकों से देश की राजधानी की सत्ता से बाहर रही भारतीय जनता पार्टी को इस बार उम्मीद है प्रदेश कि जनता दिल्ली में कमल खिलाने जा रही है। पिछले 10 साल से सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को अपने कार्यों पर भरोसा है कि वह दिल्ली की सत्ता में पूर्ण बहुमत के साथ लौटेगी। बिना किसी शक की गुंजाइश के अरविंद केजरीवाल पार्टी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे। हालांकि, बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री पद का चेहरा कौन होगा, यह अभी तय नहीं है।


भाजपा ने आम आदमी पार्टी को चुनौती देने के लिए तैयारी तेज कर दी है। जिसमें सबसे खास सीट है नई दिल्ली की विधानसभा की। इस सीट से अरविंद केजरीवाल लगातार जीतते आए हैं। केजरीवाल इस सीट पर साल 2013, 2015 और 2020 में चुनाव जीत चुके हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि 2014 और 2019 में नई दिल्ली की लोकसभा सीट बीजेपी के खाते में आई थी। लेकिन, इस सीट पर जब विधानसभा के चुनाव हुए तो बीजेपी उम्मीदवार केजरीवाल के सामने टिक नहीं सके।


नुपुर शर्मा को मात दे चुके हैं अरविंद केजरीवाल


साल 2015 में बीजेपी ने केजरीवाल के खिलाफ नुपुर शर्मा को चुनावी रण में उतारा था और साल 2020 के चुनाव में सुनील कुमार यादव को। लेकिन, दोनों ही बार अरविंद केजरीवाल जीतने में कामयाब रहे। ऐसा माना जा रहा है कि केजरीवाल एक बार फिर अपनी सुरक्षित सीट नई दिल्ली से ही विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। अगर ऐसा होता है तो वह चौथी बार इस सीट से चुनाव लड़ेंगे।


केजरीवाल जहां जीत का चौका मारने के लिए मैदान में होंगे। तो वहीं, बीजेपी इस सीट पर केजरीवाल को मात देना चाहेगी। जिसको लेकर बीजेपी मजबूत उम्मीदवार को उतारने की तैयारी में है। बीजेपी का एक वर्ग चाहता है कि केजरीवाल के सामने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को विधानसभा चुनाव में उतारा जाए। नई दिल्ली से 2024 में लोकसभा का चुनाव जीतने वाली बांसुरी स्वराज भी बीजेपी के लिए एक विकल्प है।


मनोज तिवारी के नाम पर चर्चा


पार्टी के मुताबिक बांसुरी स्वराज की पकड़ युवाओं और महिलाओं में काफी ज्यादा है और वह दिल्ली के विभिन्न मुद्दों पर आम आदमी पार्टी पर हमलावर भी रहीं हैं। इसके अलावा तीन बार लोकसभा का चुनाव जीतने चुके मनोज तिवारी को भी बीजेपी केजरीवाल के सामने उतार सकती है। कहा यह भी जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान जिन सांसदों का टिकट काटा गया था, उन्हें विधानसभा चुनाव 2025 में टिकट दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, नितिन गडकरी बोले- 2029 तक होंगे अमेरिका जैसे हाई-वे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिकी समकक्ष से मिले, जेट इंजन पर बढ़ेगी बात

बिहार के आश्रय गृह में मौत का मामला, NHRC ने नीतीश सरकार को जारी किया नोटिस

विधानसभा चुनाव के लिए AAP की तैयारी शुरू, पार्टी के नेता Gopal Rai ने किया उम्मीदवारों के चयन का खुलासा