भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना जुब्बल कोटखाई में किया जोरदार प्रचार

By विजयेन्दर शर्मा | Oct 25, 2021

शिमला  भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने आज जुब्बल कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न बैठकों में भाग लेते हुए कहा कि भाजपा ने नीलम सैरईक को अपना प्रतिनिधि बनाकर इस विधानसभा में भेजा है और भाजपा के कार्यकर्ता पूरे दमखम से इस चुनाव को लड़ रहे हैं और इन चुनाव का परिणाम अच्छा आने वाला है।

 

इसे भी पढ़ें: दिवाली के तोहफे के रूप में रतन को जिताइए, अर्की को चमकाने की जिम्मेदारी हमारी: जयराम ठाकुर

 

उन्होंने कहा कि भाजपा ने विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ा है और विकास को गति देने के लिए अगर हमें जरूरत है तो अपने विधायक की, जो कि एक वकील की भूमिका निभाता है  अगर वकील अच्छा होता है तो क्षेत्र की प्रगति तेज गति से होती है। जिस प्रकार भाजपा ने इस क्षेत्र को एसडीएम कार्यालय एवं अग्निशमन केंद्र दे कर लंबित मांगों को पूरा किया है, जिससे इस क्षेत्र की जनता को भाजपा पर पूरा भरोसा है ।

 

 

उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को यहां की जनता भाजपा के पक्ष में बड़ा मतदान करने वाली है, उन्होंने कहा की कांग्रेस के नेता कौल सिंह द्वारा दी गई प्रतिक्रिया यह दर्शाती है कि वह एक बूथ स्तर के नेता बन के रह गए हैं और अगर वह बूथ हारेंगे जोकि निश्चित है वह संन्यास लेंगे , तो यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस में सन्यास लेने की प्रथा प्रारंभ हो गई है। जब हम इस चुनावों में जीत दर्ज करेगे तो कितने कांग्रेस के नेता सन्यास लेंगे वह देखना बाकी है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के सेब उत्पादकों के लिए हमारी सरकार ने बढ़-चढ़कर काम किया है और आने वाले समय में भी भी करती रहेगी।

प्रमुख खबरें

सूत्रों का दावा, पूरे 5 साल तक महाराष्ट्र के सीएम रहेंगे देवेंद्र फडणवीस, शिंदे बन सकते हैं डिप्टी सीएम

छात्र राजनीति से उभरे Shoaib Iqbal फिलहाल संभाल रहे हैं Matia Mahal की सत्ता, 2020 में छोड़ा था कांग्रेस का दामन

क्या राहुल गांधी भी ब्रिटिश नागरिक हैं? कोर्ट ने केंद्र से मांगा जवाब, अब 19 दिसंबर को होगी सुनवाई

दिल्ली चुनाव से पहले आतिशी का सनसनीखेज आरोप, वोटर लिस्ट में हेर-फेर कर रही केंद्र सरकार