Haryana Assembly Elections 2024 । मजबूत वोट बैंक हासिल करने की कोशिश में भाजपा, सभी जाति के लोगों को बनाया उम्मीदवार

By एकता | Sep 06, 2024

हरियाणा में 5 अक्‍टूबर को विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट बुधवार को जारी की थी। भाजपा की इस पहली सूचि में 67 उम्‍मीदवारों के नाम शामिल हैं। बता दें, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में कई दौर के मंथन के बाद भाजपा ने ये लिस्ट जारी की है और इसके जरिए पार्टी ने राज्य की सभी जातियों को साधने की कोशिश की है।


भाजपा ने विभिन्न जाति समूहों को आकर्षित करने और एक मजबूत वोट बैंक हासिल करने के लिए इस लिस्‍ट में सभी वर्गों के उम्‍मीदवारों को शामिल किया है। भाजपा ने लोकसभा चुनावों में बड़ा प्रभाव डालने वाले समूहों को बड़ी संख्या में टिकट आवंटित किए हैं। इतना ही नहीं विभिन्न समाज के छोटे-छोटे और वंचित समुदायों को प्रतिनिधित्व देने का प्रयास किया है।


8 महिलाओं को पार्टी ने मैदान में उतारा

भाजपा ने 8 महिला उम्‍मीदवारों को टिकट देकर मैदान में उतार कर महिला वोटरों को साधने की कोशिश की है। चुनाव आयोग की वोटर लिस्‍ट के अनुसार हरियाणा में 95 लाख 12 हजार 574 महिलाएं हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Haryana Elections 2024 से पहले होने वाला है बड़ा बदलाव, कांग्रेस का दामन थामेंगे Vinesh Phogat और Bajrang Punia


अन्य पिछड़ा वर्ग के नौ उम्मीदवारों को टिकट

भाजपा की इस लिस्‍ट में पिछड़े वर्गों को भी उचित प्रतिनिधित्व मिला है। भाजपा ने 9 टिकट पिछड़े समाज से आने वाले उम्मीदवारों को दिए हैं। इसमें गुर्जर, यादव, कश्यप, कुम्हार, कंबोज और सैनी समुदाय शामिल हैं। पिछले लोकसभा चुनावों में ओबीसी मतदाताओं के समर्थन की कमी के कारण हरियाणा में भाजपा को दस में से केवल पांच सीटें ही मिल पाई थीं।


13 सीटों पर लड़ेंगे दलित समुदाय (एससी) के उम्मीदवार

दलित समुदाय को भी प्राथमिकता दी गई है। आवंटित 41 सीटों में से 13 अनुसूचित जाति (एससी) के उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है। जिसमें बाल्मिकी, धानुक, बावरिया और बाजीगर के साथ जाटव समाज के उम्मीदवारों को भी इस सूची में जगह मिली है।


जाट समुदाय से 13 उम्मीदवार मैदान में

भाजपा ने बनिया, विश्नोई, ब्राह्मण, जाट, पंजाबी, सिख, राजपूत और जाट सिख समुदायों को भी अपनी पहली सूची में स्थान दिया है। 13 जाटों को उम्‍मीदवार बनाया है। वैश्य समुदाय के 5 प्रत्याशियों और 9 ब्राह्मण उम्मीदवार भी मैदान में उतारा है। कदम विभिन्न समाजों के छोटे-छोटे और वंचित समुदायों को प्रतिनिधित्व देने की दिशा में भाजपा ने उठाया है।

 

इसे भी पढ़ें: Haryana Elections: CM Saini का दावा, तीसरी बार बीजेपी को वोट देगी जनता, बहुमत से सरकार बनाएंगे हम


नए चेहरों और युवाओं पर पार्टी ने जताया भरोसा

इस सूची में 27 नए चेहरों को भी मैदान में उतारा गया है। युवाओं को भी टिकट की लिस्ट में जगह मिली है, जिससे युवा मतदाताओं को आकर्षित करने का प्रयास किया गया है। सूची में नए चेहरे और हाल ही में पार्टी में शामिल हुए उम्मीदवार शामिल हैं।


नेताओं के रिश्तेदारों को भी मिले टिकट

भाजपा जो विपक्षी दलों पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगाती आई है लेकिन हरियाणा में स्‍वयं ही नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट बांटे हैं। भाजपा की इस सूची में केंद्रीय मंत्री अमित शाह के करीबी गौरव गौतम, पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बेटे भव्य बिश्नोई और उनके करीबी पारिवारिक मित्र रणधीर पनिहार को टिकट मिला है। इसके अलावा दुदाराम बिश्नोई, रणबीर गंगवा और पूर्व राज्य मंत्री करतार सिंह भड़ाना के बेटे मनमोहन भड़ाना का नाम भी इस लिस्‍ट में शामिल है।


चुनावी दंगल में खिलाड़ी भी उम्मीदवार

भारतीय कबड्डी टीम के कप्तान दीपक हुड्डा जैसे कुछ चौंकाने वाले नाम शामिल हैं। इनके अलावा पूर्व ओलंपियन पहलवान योगेश्वर दत्त को भी टिकट नहीं मिला। हालांकि "दंगल गर्ल" के नाम से मशहूर बबीता फोगट को दूसरा मौका नहीं मिला।

प्रमुख खबरें

One Nation one Election: एक देश, एक चुनाव पर बनी JPC की बैठक आज, दो विधेयकों पर विचार करेगी संयुक्त संसदीय समिति

Vin Diesel ने Dwayne Johnson के साथ झगड़े की अफवाहों को खारिज किया, गोल्डन ग्लोब्स के बाद साथ में शेयर की तस्वीर

China की उस्तादी को मिला करारा जवाब, 33 सीमा चौकियों को मोर्चे के करीब ले गयी ITBP, 6 नयी बटालियन भी तैनात

Indian Air Force | चीन- पाकिस्तान करते जा रहे हैं विमानों का परीक्षण पर परीक्षण, 15 साल पहले किया गया 40 Tejas का ऑर्डर हमें अभी नहीं मिला, वायुसेना प्रमुख ने जताई चिंता