छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही भाजपा सरकार-कांग्रेस प्रवक्ता बोले- सर्वशिक्षा अभियान के बजट का हो रहा दुरुपयोग

By विजयेन्दर शर्मा | Sep 24, 2021

 शिमला    नई शिक्षा नीति के नाम पर सर्वशिक्षा अभियान के बजट का दुरुपयोग किया जा रहा है।सरकार निजी महंगे होटलों में सेमिनार के नाम पर सर्वशिक्षा अभियान के बजट को उड़ा रही है।यह फ़िज़ूलख़र्ची है और छात्रों के धन का दुरुपयोग है। यह आरोप प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता दीपक शर्मा ने आज भाजपा सरकार पर लगाए।

 

इसे भी पढ़ें: ड्रिग्री फर्जीवाडे की जांच न होने पर कांग्रेस हुई मुखर तो शांता कुमार ने भी अपनी ही सरकार की मंशा पर सवाल उठाया

 

उन्होंने कहा कि सरकार ने चार वर्षों में शिक्षा प्रणाली को तहस-नहस कर दिया है।भाजपा सरकार अपने चार साल के कार्यकाल में मेधावी छात्रों को लेपटॉप तक देने में नाकामयाब रही है। पिछले तीन वर्षों से छात्रों को लेपटॉप नहीं मिले हैं। दूसरी तरफ पुस्तक खरीद में  भी घोटाला सामने आया है।सरकार हर घोटाले को दबाने का काम कर रही है।

 

 

उन्होंने कहा कि शिक्षण प्रणाली को भाजपा सरकार ने ध्वस्त कर दिया है।छात्रों के भविष्य की सरकार को कोई चिंता नहीं है। दीपक शर्मा ने कहा कि एक ओर सरकार छात्रों को मोबाइल देने के लिए दान मांग रही है दूसरी ओर निजी होटलों में आयोजन कर धन की बर्बादी की जा रही है।उन्होंने कहा कि जितना धन निजी होटलों में सेमिनार के नाम पर बर्बाद किया गया उससे 4000 छात्रों को मोबाइल दिए जा सकते थे।

 

इसे भी पढ़ें: वाणिज्य और उद्योग, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री पीयूष गोयल कल से हिमाचल दौरे पर

 

कांग्रेस नेता ने कहा कि फ़िज़ूलख़र्ची और भ्र्ष्टाचार करने में सरकार ने नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। दीपक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार द्वारा शिक्षा प्रणाली से किए जा रहे खिलवाड़ के खिलाफ पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन करके सरकार की नाकामियों और भ्र्ष्टाचार को उजाहर करेगी।उन्होंने कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य की कोई चिंता नहीं है।सरकार ने अबतक शिक्षा प्रणाली को चुस्त दुरुस्त करने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत