BJP का अच्छा प्रदर्शन PM Modi की ओर से दी गई कई गारंटी का नतीजा : Prahlad Singh Patel

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2023

नरसिंहपुर। केंद्रीय मंत्री और नरसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रह्लाद सिंह पटेल ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी का चार राज्यों खासकर मध्यप्रदेश विधानसभा में शानदार प्रदर्शन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दी गई गारंटी हैं। पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘पिछले चुनाव की तुलना में चार राज्यों खासकर मध्यप्रदेश में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन का कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दी जाने वाली गारंटी हैं।

उनकी ओर से दी गईं कई गारंटी में गरीबों के कल्याण का संकल्प, महिला सशक्तिकरण, युवाओं को रोजगार देना, किसानों को सम्मान देना और उनकी उपज का उचित मूल्य प्रदान करना शामिल है जो जीत का कारण बनीं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘विकास मोदीजी की गारंटी है।’’ पटेल तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात लोकसभा सदस्यों में शामिल हैं, जिन्हें भाजपा ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में मैदान में उतारा है।

पटेल 17वें चरण के बाद नरसिंहपुर सीट से अपने निकटतम कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी लाखन सिंह पटेल से 29,833 मतों से आगे चल रहे हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सराहना करते हुए पटेल ने कहा, ‘‘अमित भाई की कड़ी मेहनत और मध्यप्रदेश के लिए उनकी रणनीति ने मध्यप्रदेश में भारी जीत हासिल की। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का तहे दिल से शुक्रिया। उन्होंने पूरे देश का दौरा किया।’’ कांग्रेस के बारे में पटेल ने कहा कि इसमें नेतृत्व की कमी है और इसके पास विकास का कोई मॉडल नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के पास कोई नेता, नेतृत्व और भावी नेतृत्व नहीं है। ऐसी पार्टी के लोग चुनाव नहीं जीत सकते।

प्रमुख खबरें

PM Modi Mauritius Visit: PM Modi पहुंचे मॉरीशस, हुआ ग्रांड वेलकम, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने 24 कैबिनेट मंत्रियों के सामने लगाया गले

Dream Astrology: सपने में खुद को झाड़ू लगाते देखना शुभ या अशुभ, जानिए क्या कहता है स्वप्न शास्त्र

PM Modi Mauritius Visit: PM Modi पहुंचे मॉरीशस, हुआ ग्रांड वेलकम, प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने 24 कैबिनेट मंत्रियों के सामने लगाया गले

Pakistan की उड़ गई धज्जियां, अमेरिका ने राजदूत को नहीं दी एंट्री, एयरपोर्ट से हुए डिपोर्ट