By दिनेश शुक्ल | Oct 14, 2020
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर द्वारा कहे गए अपशब्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव आयोग में शिकायत की है। इसके अलावा भाजपा ने कांग्रेस द्वारा अवैध शराब का संग्रहण, कांग्रेस द्वारा विज्ञापन में आईपीएस अधिकारियों के फोटो-वीडियो का उपयोग करने एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विरूद्ध की गई टिप्पणी पर भी शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी, प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठारी, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक संतोष शर्मा, रवि गोयल, रविन्द्र यती, बलवीर यादव ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के उपसंयोजक भगवानदास सबनानी सहित प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत में बताया गया है कि अशोकनगर के राजपुर कस्बे में 11 अक्टूबर 2020 को कांग्रेस के किसान मोर्चा अध्यक्ष दिनेश गुर्जर द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की उपस्थिति में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह वक्तव्य दिया कि कमलनाथ देश में दूसरे नंबर के उद्योगपति हैं, शिवराज की तरह वह भूखे-नंगे घर से नहीं है। कांग्रेस के नेता दिनेश गुर्जर का यह कथन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के व्यक्तिगत जीवन पर की गई एक आपत्तिजनक टिप्पणी है, जो कि निदंनीय होकर किसी भी तरह से क्षमा योग्य नहीं है, साथ ही यह आदर्श चुनाव आचार संहिता का घोर उल्लंघन होकर दण्डात्मक श्रेणी की है। उक्त टिप्पणी में दिनेश गुर्जर द्वारा प्रदेश के संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री को नंगे घर से होने की उपमा दी है। जो कि ना सिर्फ शिवराज सिंह चौहान अपितु उनके संपूर्ण परिवार के विरूद्ध है।
शिकायत में कहा गया है कि ‘‘नंगा’’ शब्द असंसदीय शब्दों की श्रेणी में आकर आपत्तिजनक है और इस प्रकार के शब्दों का उपयोग किसी भी तरह से उचित नहीं है, परंतु दिनेश गुर्जर द्वारा उक्त वक्तव्य सार्वजनिक आमसभा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मौजूदगी में दिया गया है, जिससे स्वयं प्रमाणित होता है कि कांग्रेस पार्टी और कमलनाथ उक्त वक्तव्य से पूर्ण रूप से सहमत हैं। इसी तरह एक अन्य शिकायत में कहा गया है कि 14 अक्टूबर 2020 को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुना में कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल अग्रवाल के समर्थन में की गई जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिवराज सिंह चौहान तो नौटंकी के कलाकार हैं और उन्हें मुम्बई जाकर एक्टिंग करना चाहिए। इसके अलावा कमलनाथ ने भाजपा शासित सरकार को ‘‘गद्दारों की सरकार’’ सम्बोधित करते हुए भी मानहानि कारक टिप्पणी की है, जो कि मध्य प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा जारी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है। इस पर कार्रवाई होना चाहिए।
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग में यह शिकायत भी की है कि रायसेन जिले में सांची थाने में अवैध शराब पकड़ी गई है। यह शराब विदिशा मार्ग से सागर जिले की सुरखी विधानसभा ले जाई जाने के सम्बंध में जानकारी प्राप्त हुई है। कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू द्वारा चुनाव को विपरीत रूप से प्रभावित करने के दुराशय से इस प्रकार के अवैध शराब को अपने परिवार के सदस्यों के माध्यम से संग्रहित की जा रही है। साथ ही सुरखी थाना प्रभारी द्वारा चर्तुभुटा गांव निवासी किशोरी साहू के घर से भी अवैध शराब जप्त की गई है। जानकारी के अनुसार उक्त किशोरी साहू सुरखी के कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू के परिवार से है तथा उक्त अवैध शराब का प्रयोग उपचुनाव में कांग्रेस द्वारा अवैधानिक रूप से प्रभाव डालने हेतु किया जाना था।
भाजपा के प्रदेश महामंत्री एवं चुनाव प्रबंधन समिति के उपसंयोजक भगवानदास सबनानी सहित प्रतिनिधि मंडल ने शिकायत दर्ज कराई है कि कांग्रेस पार्टी द्वारा विज्ञापन के माध्यम से आदर्श चुनाव आचार संहिता एवं एम.सी.एम. कमेटी के नियमों का उल्लंघन किया गया है। कांग्रेस ने अपने विज्ञापन में आईपीएस अधिकारी मनोज राय एवं अन्य पुलिसकर्मियों के फोटो-वीडियो दिखाएं हैं। इसको लेकर कांग्रेस की मीडिया सेल, प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ सहित अन्य संबंधितों के विरूद्ध आचार संहिता के उल्लंघन की कार्यवाही की जाए।