BJP चीफ नड्डा ने कांग्रेस पर लगाया बड़ा आरोप, PMNRF का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन को दिया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2020

नयी दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में भारत-चीन सीमा विवाद पर जारी वाकयुद्ध के बीच भाजपा ने कांग्रेस पर चीनी दूतावास से भारी दान राशि मिलने का आरोप लगाया। वहीं मुख्य विपक्षी दल ने पलटवार करते हुए कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी का यह आरोप राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों से देश का ध्यान हटाने का प्रयास है। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि 2005-06 में राजीव गांधी फाउंडेशन को चीन से तीन लाख अमेरिकी डॉलर की राशि मिली थी। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस को यह बताना चाहिए कि इतनी मोटी रकम किस बात के लिए राजीव गांधी फाउंडेशन को मिली थी? इस फाउंडेशन की अध्यक्ष कांग्रेस नेता सोनिया गांधी हैं तथा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसके सदस्य हैं। नड्डा ने ये गंभीर आरोप मध्य प्रदेश ‘जनसंवाद’ नाम से आयोजित एक डिजिटल रैली को दिल्ली से संबोधित करते हुए लगाए। 

इसे भी पढ़ें: चीन को अमेरिका का करारा झटका, सीनेट ने हांगकांग की संप्रभुता की रक्षा के लिए पास किया विधेयक

इस रैली को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। रैली में नड्डा ने हालांकि अपने भाषण के दौरान कहा था कि फाउंडेशन को ‘तीन हजार सौ अमेरिकी डालर’ मिले। एक मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि फाउंडेशन को ‘तीन सौ हजार करोड़ अमेरिकी डालर’ मिले। लेकिन बाद में भाजपा अध्यक्ष के कार्यालय ने स्पष्ट किया कि नड्डा ने जिस राशि का उल्लेख अपने भाषण में किया था वह ‘तीन लाख अमेरिकी डालर’ है। भाजपा द्वारा बाद में जारी एक बयान में नड्डा के हवाले से कहा गया कि चीनी दूतावास ने फाउंडेशन को 90 लाख रूपये दिए थे। रैली में नड्डा ने मुख्य विपक्षी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा, ‘‘मुझे आश्चर्य होता है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को 2005-06 में पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना और चीनी दूतावास ने तीन लाख यूएस डॉलर क्यों दिए?’’ 

इसे भी पढ़ें: अमेरिकी सांसद ने कहा- चीन ने कोविड-19 वैश्विक महामारी का इस्तेमाल हर दिशा में आक्रामकता दिखाने के लिए किया

नड्डा ने कहा कि विपक्ष के लोग विरोध के नाम पर किस तरीके से ‘‘दोस्ती’’ निभाते हैं, यह इसका एक उदाहरण है। भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘देश जानना चाहता है कि राजीव गांधी फाउंडेशन को तीन लाख अमेरिकी डॉलर किस लिए दिए गए थे? एक परिवार की गलतियों के कारण 43 हजार वर्ग किलोमीटर हमारी भूमि चली गई। चीन से ये फंड लेते हैं और उसके बाद वो स्टडी कराते हैं, जो देश के हित में नहीं है और ये उसके लिए वातावरण तैयार करते हैं।’’ उन्होंने कहा कि लोगों को अपने पक्ष में करने के बहुत से तरीके होते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘आज चीन के खिलाफ ऐसे खड़े हैं जैसे इनके बराबर का कोई दूसरा प्रहरी ही नहीं हो।’’ उधर, भाजपा नेता के दावों पर प्रतिक्रिया जताते हुए कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘‘ मेहरबानी करके 2005 में जीना बंद करिए और 2020 के सवालों के जवाब देना शुरू करिए।’’ एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि जब देश सीमा की सुरक्षा संबंधी मुद्दों और चीनी घुसपैठ संबंधी सवालों केजवाब जानना चाहता है तो भाजपा राष्ट्र का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Mega Auction में 574 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, जानें कौन हैं सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Jhansi hospital fire मामले में PM Modi ने कहा, ये घटना ‘दिल दहला देने वाली’, 10 नवजात की जलने से हो गई थी मौत

एनसीबी ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की, मादक पदार्थ रैकेट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी: शाह

चेन्नई: अपार्टमेंट में चूहा मारने वाले रसायन के छिड़काव से दो बच्चों की मौत, माता-पिता की हालत गंभीर