By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 04, 2021
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र सरकार पर शिरोमणि अकाली दल और किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने आश्वासन दिया था कि वह उनसे राय मश्विरा करे बगैर कृषि अध्यादेशों को कानून का रूप नहीं देगी, लेकिन अपनी बात से वह पलट गई।
यहां शिअद की एक रैली में बादल ने कहा, ‘‘जब अध्यादेशों को कानून में तब्दील करने के लिए संसद में विधेयक पेश किए गए थे तो लगा था कि मुझे धोखा दिया गया, इससे मुझे तकलीफ हुई।’’ बादल ने कहा कि उन्हें लगा था कि भाजपा, कांग्रेस से अलग होगी। उन्होंने कहा, ‘‘उन पर भरोसा करना गलती थी।