By अभिनय आकाश | Sep 12, 2024
कुछ ही दिनों में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। फिर सभी पार्टियां इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयारियों में जुट गई हैं। उमर अब्दुल्ला फिलहाल जम्मू-कश्मीर में होने वाले चुनाव को लेकर लगातार प्रचार-प्रसार करते नजर आ रहे हैं। चुनाव से पहले पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक ऐसा बयान दिया है, जिससे राज्य की राजनीति गरमा गई है। दरअसल, उमर अब्दुल्ला को डर है कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी सरकार बना सकती है। मीडिया से बात करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें डर है कि अगर कश्मीर घाटी में वोट बंटे तो इसका सीधा फायदा बीजेपी को होगा। उस स्थिति में बीजेपी सत्ता में आ सकती है। उन्होंने कश्मीर के लोगों से अपनी मतदान शक्ति का विवेकपूर्ण उपयोग करने की अपील की।
महबूबा मुफ़्ती भी डरी हुई हैं
उमर अब्दुल्ला ने एक चुनावी जनसभा में दावा किया कि आज बीजेपी के वर्करों को बंदूकें बांटी जा रही है। बीजेपी की नाकामी और हुकूमत के विपल रहने का सबसे बड़ा सबूत ये बंदूक है। इन्होंने जम्मू में दोबारा हालात खराब किए हैं। अब्दुल्ला ने कहा कि 2014 तक हमारी हुकूमत थी। हमने इन इलाकों को मिलिटेंसी से आजाद कर दिया था। बीजेपी का नारा जम्मू को बचाना है एक बार बटन दबाना है झूठ है। इन्होंने जम्मू को तबाह किया है। उमर अब्दुल्ला के अलावा पीडीपी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर भी वोट शेयरिंग का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इंजीनियर रशीद जैसे नेता कश्मीर घाटी में बीजेपी के पूरक के तौर पर काम कर रहे हैं और बीजेपी की बी टीम की भूमिका निभा रहे हैं।
क्या है बीजेपी की रणनीति?
कश्मीर में भी बीजेपी की रणनीति यही लग रही है. पार्टी ने जम्मू की हर सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, लेकिन कश्मीर घाटी में सिर्फ 19 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. इस बारे में विशेषज्ञ तर्क दे रहे हैं कि पार्टी अपने दम पर कश्मीर में ज्यादा सीटें नहीं जीत सकती, ऐसे में प्रति ने स्वतंत्र उम्मीदवारों पर भरोसा जताया है और चुनाव के बाद बीजेपी जीते हुए स्वतंत्र उम्मीदवारों को अपने में शामिल कर सकती है।