तेलंगाना में कांग्रेस को हराने के लिए मिलकर काम कर रहीं भाजपा, बीआरएस, एआईएमआईएम : राहुल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 18, 2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में सत्तारूढ़ बीआरएस और भाजपा पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में मुकाबला उनकी पार्टी और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली पार्टी के बीच ही है। अपनी बहन प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ ऐतिहासिक रामप्पा मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चाहती है कि भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तेलंगाना चुनाव जीते। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा, बीआरएस तथा असदुद्दीन ओवैसी नीत ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) कांग्रेस को हराने के लिए एक साथ मिलकर काम कर रही हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘तेलंगाना चुनाव में मुकाबला कांग्रेस और बीआरएस के बीच है। हमने भाजपा को पहले ही हरा दिया है। लेकिन भाजपा चाहती है कि तेलंगाना में बीआरएस जीते। दोनों एक साथ मिलकर काम कर रही हैं। और एआईएमआईएम भी उनके साथ है।’’ राहुल गांधी ने भाजपा और बीआरएस के बीच मौन सहमति होने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा संसद में जो चाहती थी, बीआरएस ने वही किया। इस क्रम में उन्होंने कृषि कानून, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) पर बीआरएस द्वारा भाजपा को ‘‘समर्थन’’ देने का हवाला दिया। उन्होंने दावा किया कि तेलंगाना में ये तीनों दल एकजुट होकर काम कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी को हराने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में सबसे बड़ा सबूत यह है कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ सीबीआई, ईडी या आयकर की कोई जांच नहीं है जबकि देश में विपक्षी नेताओं के खिलाफ ऐसे कई मामले दर्ज हैं। राहुल ने कहा, ‘‘मेरे खिलाफ 24 मामले दर्ज हैं। मेरा घर छीन लिया गया और मुझे लोकसभा से अयोग्य करार दे दिया गया लेकिन तेलंगाना के मुख्यमंत्री के खिलाफ कोई मामला नहीं है।’’ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर आप बीआरएस के लिए वोट करेंगे तो वह भाजपा के खाते में जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ उनकी पार्टी की लड़ाई विचारधारा की है और कांग्रेस उनकी (भाजपा) विचारधारा का विरोध करती है। राहुल ने कहा कि भाजपा देशभर में कांग्रेस पर हमले कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे नेताओं को निशाना बनाया जाता है और उनके खिलाफ मामले दर्ज किए जाते हैं। क्योंकि वे जानते हैं कि कांग्रेस विचारधारा की पार्टी है और हम भाजपा के साथ कभी समझौता नहीं करेंगे।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि वे (भाजपा) जानते हैं कि वे तेलंगाना के मुख्यमंत्री को काबू में कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर उनकी ‘‘लगाम कस’’ सकते हैं। कांग्रेस नेता ने तेलंगाना के लोगों से राज्य में भाजपा की ‘बी टीम’ (बीआरएस) को हराने के लिए उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की। उन्होंने दावा किया, ‘‘इसलिए आप (लोग) कांग्रेस का समर्थन करें। हमारी विचारधारा भाजपा की विचारधारा के खिलाफ है और हम न केवल तेलंगाना में बल्कि पूरे देश में उन्हें हराएंगे।’’ राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक तथा हिमाचल प्रदेश में भाजपा को हराया।

उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी तेलंगाना, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश और मिजोरम में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराएगी। उन्होंने 30 नवंबर के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी द्वारा घोषित ‘‘छह गारंटी’’ पर भी बात की। इनमें महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये देने और 500 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा शामिल है। वह प्रियंका के साथ एक हेलीकॉप्टर से हैदराबाद से आज दोपहर यहां पहुंचे थे। दोनों ने रामप्पा मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना करने के बाद बस यात्रा ‘विजयभेरी यात्रा’ शुरू कर कांग्रेस के चुनाव प्रचार अभियान का आगाज किया।

प्रमुख खबरें

Suhana Khan wishes Agastya Nanda| अपने Rumoured बॉयफ्रेंड अगस्त्य नंदा को ऐसे बर्थडे विश किया SRK की लाडली ने

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की TMC ने कर दिया बड़ा खेल, एक सीट के लिए तरसी बीजेपी

मणिपुर में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक दो दिन के लिए बढ़ाई गई

Bande Mahalakali Temple: बेंगलुरु के इस फेमस मंदिर में शांत स्वरूप में हैं मां काली, आप भी कर आएं दर्शन