भाजपा ने शिवसेना को तोड़ दिया, लेकिन हम खत्म नहीं हुए हैं : Uddhav Thackeray

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2024

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने भले ही उनके विधायकों को अपने पाले में कर उनके दल को तोड़ दिया, लेकिन उनकी पार्टी खत्म नहीं हुई है।

मध्य महाराष्ट्र के लातूर जिले के औसा में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) इसके बजाय भाजपा को “दफन” कर देगी। ठाकरे ने कहा, “भाजपा ने हमारे विधायकों और सांसदों को छीनकर शिवसेना को तोड़ दिया, (लेकिन) इसका मतलब यह नहीं है कि शिवसेना खत्म हो गई। इसके विपरीत, शिवसेना भाजपा को दफना देगी और आगे बढ़ेगी।”

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया कि भाजपा नेताओं में जम्मू-कश्मीर, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश जैसे क्षेत्रों का दौरा करने का साहस नहीं है। उन्होंने बिना ज्यादा जानकारी दिए यह भी दावा किया कि उनके पिता और शिवसेना संस्थापक दिवंगत बाल ठाकरे ने नरेन्द्र मोदी को तब ‘बचाया’ था जब भाजपा नेता अटल बिहारी वाजपेयी, मोदी को दरकिनार करने वाले थे।

प्रमुख खबरें

Hanumanji की पूजा से शत्रुओं से बचाव, मानसिक शांति और दुखों से मिलती है मुक्ति

Summons Issued To KR Rama Rao | फॉर्मूला-ई रेस मामले में ईडी ने केटी रामा राव को 7 जनवरी को तलब किया

उदारीकरण एवं आर्थिक सुधार के महासूर्य का अस्त होना!

Manmohan Singh Funeral| अंतिम सफर पर निकले पूर्व प्रधानमंत्री, निगम बोध घाट पर कुछ देर में होगा अंतिम संस्कार