By अंकित सिंह | Nov 12, 2024
भाजपा मुस्लिम तुष्टिकरण को लेकर इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर जबरदस्त तरीके से हमलावर है। भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और उनके INDI गठबंधन के सारे सहयोगी मुस्लिम तुष्टिकरण और उनके वोट लेने के लिए एजेंडा चलवा रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि जमीयत ए उलेमा जिला लोहरदगा, छोटा नागपुर ने फरमान जारी किया है कि मौजूदा मुल्क के हालात को देखते हुए मरकजी हुकूमत का मुसलमानों के ताल्लुक में जो रवैया है और जिस प्रकार मुसलमानों को NRC, UCC और वक्फ कानून लेकर घुसपैठिये के बहाने डराया धमकाया जा रहा है, उस सिलसिले में जमीयत ए उलेमा,झारखंड से मशवरे के बाद जमीयत ए उलेमा जिला लोहरदगा मूसलमानों से अपील करती है कि मुसलमान एक होकर इंडी गठबंधन के पक्ष में अपना वोट दें।
भाजपा नेता ने कहा कि ये झारखंड और महाराष्ट्र की कहानी है। उन्होंने कहा कि ये सारी जमात वही है, जिसने तीन तलाक का भी विरोध किया था। इतने सालों के बाद आज भी कांग्रेस पार्टी न कुछ समझती है और न सुधरती है, बल्कि ऐसे तत्वों के बहाने ही चुनाव जीतने का षड्यंत्र करती है। प्रसाद ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री कहते हैं कि एक रहोगे तो सेफ रहोगे। कांग्रेस इस पर कटाक्ष करती है, चुनाव आयोग में जाती है। एकता से इन्हें परेशानी है, लेकिन देश को तोड़ने वाली ताकतों का खुला समर्थन लेते हैं। यही कांग्रेस और INDI गठबंधन की सच्चाई है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सफाया हो रहा है। लेकिन फिर भी कांग्रेस 1950 के मॉडल पर ही चल रही है। 1986 में शाहबानों प्रकरण में कांग्रेस जहां थी, आज 2024 में भी कांग्रेस वहीं खड़ी है। पार्टी सांसद ने कहा कि बीजेपी बहुत स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी वोटों की खातिर मुस्लिम समुदाय के सभी रूढ़िवादी, विभाजनकारी तत्वों के साथ साजिश रच रही है क्योंकि वे अपनी आसन्न हार से आशंकित हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं 'एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे' और वे (कांग्रेस) इसका मजाक उड़ा रहे हैं और चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटा रहे हैं। उन्हें एकता से दिक्कत है और वे उन ताकतों के साथ साजिश कर रहे हैं जो देश को तोड़ना चाहते हैं।
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिंद ने महाराष्ट्र में वही काम किया है जो वे अब झारखंड में करने की कोशिश कर रहे हैं। हिंदू समुदाय के लोग एनआरसी से डरने वाले नहीं हैं। अगर मुसलमान भारत के नागरिक हैं तो वे एनआरसी से क्यों डरते हैं? इसका मतलब है कि वे या तो बांग्लादेश, पाकिस्तान या किसी अन्य देश से आए घुसपैठिये हैं। केरल में, वक्फ बोर्ड एक चर्च की संपत्ति का दावा करता है और कर्नाटक में, यह एक मठ की संपत्ति का दावा करता है। यहां तक कहते हैं कि संसद भी उनकी है. INDI गठबंधन को जवाब देना चाहिए कि यह देश संविधान के अनुसार चलेगा या कुरान और वक्फ बोर्ड के अनुसार। इस चुनाव में यह सबसे बड़े मुद्दों में से एक होने वाला है।