लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की बिलारी तथा जंगीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये आज अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया। भाजपा के प्रान्तीय प्रवक्ता चन्द्रमोहन ने यहां बताया कि पार्टी की केन्द्रीय चुनाव समिति ने मुरादाबाद की बिलारी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिये सुरेश सैनी को तथा गाजीपुर जिले की जंगीपुर सीट के उपचुनाव के लिये रमेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
यह घोषणा नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख से एक दिन पहले की गयी है। मालूम हो कि बिलारी सीट सपा विधायक इरफान अहमद तथा जंगीपुर सीट राज्य सरकार के मंत्री रहे कैलाश यादव के निधन की वजह से खाली हुई हैं। इस सीटों पर उपचुनाव के तहत आगामी 16 मई को वोट डाले जाएंगे। नतीजे 19 मई को आएंगे।