भाजपा का आरोप, शिवसेना फडणवीस सरकार में हुए कामों का श्रेय ले रही

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 02, 2022

मुंबई। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे द्वारा मुंबई में दो नई मेट्रो रेल लाइन का उद्घाटन करने से पहले विपक्षी भाजपा ने शनिवार को आरोप लगाया कि शिवसेना राज्य में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली पिछली सरकार में किए गए कार्यों का श्रेय ले रही है। भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने ट्वीट किया कि 2014 से 2019 के बीच फडणवीस सरकार के दौरान इन दो मेट्रो लाइन के साथ-साथ कई अन्य लाइन को भी मंजूरी दे दी गई थी और इनका निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया था।

इसे भी पढ़ें: महंगाई के मामले में प्रधानमंत्री धर्मनिरपेक्ष, कांग्रेस बोलीं- वो किसी के साथ नहीं करते हैं भेदभाव

प्रदेश भाजपा ने कहा कि महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाले सत्तारूढ़ महा विकास अघाडी (एमवीए) गठबंधन की स्पष्ट नीति है कि मेट्रो लाइन के निर्माण की जब योजना बनाई जा रही हो तो उसका विरोध करो और जब वे बनकर तैयार हो जाएं तो उद्घाटन करके विकास का श्रेय लो।

इसे भी पढ़ें: Matrubhoomi: भीकाजी कामा: विदेशी धरती पर पहली बार भारत का झंडा फहराने वाली बहादुर महिला की कहानी

विपक्षी दल ने दावा किया कि 2019 के अंत में एमवीए सरकार के सत्ता में आने के दौरान कुछ लाइन पर काम भी शुरू नहीं हुआ था। भाजपा ने आरोप लगाया कि लाइन-3 पर काम ठप पड़ गया था, क्योंकि शिवसेना आरे कॉलोनी के बजाय कांजुरमार्ग में एक भूखंड पर कारशेड बनाने पर जोर दे रही है, जो कि कानूनी लड़ाई में फंसा हुआ है। विपक्षी दल ने कहा कि वह शाम को होने वाले उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर रही है, क्योंकि राज्य सरकार ने फडणवीस को आमंत्रित नहीं किया है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra Elections: शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर, मुंबई समेत कई शहरों में चार दिनों तक Dry Day का ऐलान

जब आधी दुनिया सो रही थी, तब भारत ने रात में दागा सबसे खतरनाक हथियार, कई देशों में भगदड़

सीएम पिनरई विजयन पर बरसी कांग्रेस और IUML, लगाया भाजपा-आरएसएस का साथ देने का आरोप

Maha Kumbh 2025 । गंगा और यमुना की स्वच्छता और निर्मलता बनाए रखने को दिन रात कर रहे प्रयास