By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2022
भुवनेश्वर।ओडिशा में बीजू जनता दल (बीजद) को शुक्रवार को दोहरी जीत का जश्न मनाने का मौका मिला क्योंकि पार्टी उम्मीदवारों ने राज्यसभा के लिए सभी तीन सीटों और विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की। ब्रजराजनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) की उम्मीदवार अलका मोहंती ने 66,122 मतों से अंतर से जीत हासिल की। वहीं, राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित बीजद उम्मीदवारों में सुलाता देव, मानस रंजन मंगराज और सस्मित पात्रा शामिल रहे। पात्रा दोबारा राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।
बीजद के तीनों उम्मीदवार राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए क्योंकि विपक्षी दलों भाजपा और कांग्रेस ने विधानसभा में संख्याबल की कमी के कारण अपने उम्मीदवार नहीं उतारे। इस बीच, निर्वाचन आयोग के अनुसार, ब्रजराजनगर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मोहंती को 93,953 मत मिले जबकि कांग्रेस के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी किशोर पटेल को 27,831 मत प्राप्त हुए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार राधारानी पांडा को 22,630 वोट मिले और उनकी जमानत जब्त हो गई। दिसंबर 2021 में बीजद विधायक किशोर मोहंती का निधन हो जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव कराने की जरूरत पड़ी। पार्टी ने उपचुनाव में किशोर मोहंती की पत्नी को उतारा था। पिछले लोकसभा चुनावों के बाद यह पहली बार है जब भाजपा तीसरे स्थान पर रही, जबकि कांग्रेस दूसरे स्थान पर है।