By निधि अविनाश | Sep 13, 2022
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी आज 49 साल की हो गई हैं। महिमा ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में लीड के साथ-साथ सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है। महिमा चौधरी ने 1997 में परदेस फिल्म के साथ अपने करियर की शुरूआत की। इस फिल्म में उनके कॉ स्टार शाहरूख खान थे। महिमा की डेब्यू फिल्म जबरदस्त हिट हुई थी। जैसे-जैसे समय बीता, एक्ट्रेस ने फिल्मों में काम कम करना शुरू कर दिया और बाद में फिल्म इंडस्ट्री से गायब ही हो गई। लेकिन अब वह कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी में नेहरू परिवार की सबसे करीबी महिला का रोल निभाते हे नजर आएंगी। फिल्म में महिमा कल्चरल एक्टिविस्ट और राइटर पुपुल जयकर का रोल प्ले करती नजर आएंगी। वो नेहरू परिवार की करीबी दोस्त थी। इससे पहले महिमा अपनी कैंसर जर्नी को लेकर खबरों में बनी हुई थी। एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये खुलासा किया था कि महिमा चौधरी को ब्रेस्ट कैंसर हुआ था लेकिन अब वह धीरे-धीरे रिकवर कर रही है।
आइये महिमा चौधरी के जन्मदिन के अवसर पर जानें उनके बारें में कुछ बातें
महिमा चौधरी का जन्म 13 जनवरी 1973 को हुआ था। महिमा चौधरी का असली नाम रितु चौधरी है। महिमा चौधरी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर वीजे यानि की वीडियो जोकी से की थी। वीजे के रूप में बहुत लोकप्रियता हासिल करने के बाद, महिमा आमिर खान और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ एक सुपरहिट पेप्सी ऐड में दिखाई दीं।
यह विश्वास करना कठिन है लेकिन महिमा ने अपनी पहली फिल्म परदेस (1997) के लिए चुने जाने से पहले 3000 ऑडिशन दिए थे। इसके अलावा महिमा ने दाग: द फायर, दिल क्या करे, धड़कन आदि जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया।
बहुत से लोग नहीं जानते कि महिमा चौधरी का नाम फिल्म डायरेक्टर सुभाष घई ने बदल दिया था। वह हमेशा से उन अभिनेत्रियों को कास्ट करना चाहते थे जिनका नाम 'एम' से शुरू होता है जैसे माधुरी दीक्षित, मीनाक्षी शेषाद्री और मनीषा कोइराला।
महिमा चौधरी की लव लाइफ
महिमा टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस के साथ रिश्ते में थीं। हालांकि, उनका आपस में ब्रेकअप हो गया था। ब्रेकअप के बाद महिमा ने ब्रेकअप की वजह बताते हुए बताया कि लिएंडर का संजय दत्त की एक्स वाइफ मॉडल रिया पिल्लई के साथ अफेयर चल रहा था। अफसोस की बात है कि महिमा मानती हैं कि उन्होंने अपने कीमती काम के सालों को सिर्फ एक रिश्ते में रहने के कारण खो दिया था। बाद में महिमा ने 2006 में अपने सबसे अच्छे दोस्त के भाई बॉबी मुखर्जी से शादी कर ली। दोनों की एक 8 साल की बेटी एरियाना है, हालांकि 2013 में उनका तलाक हो गया।
जब हुआ था रोड एक्सीडेंट, अजय देवगन ने किया था मदद
साल 199 में महिमा फिल्म दिल क्या करे की शूटिंग कर रही थी और वह शूट का आखिरी दिन था। जब वह वापस घर लौट रही थी तभी उनका भयानक रोड एक्सीडेंट हो गया था। एक हादसे में उनका चेहरा पूरी तरह से जख्मी हो गया था। एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी सर्जरी की गई और चेहरे से 67 कांच के टुकडों को निकाला गया। अस्पताल पहुंचने के बाद उनकी मां और अजय देवगन आए थे। आपको बता दें कि हादसे के दौरान से लेकर आखिर तक अजय देवगन ने महिमा का साथ नहीं छोड़ा। वह हमेशा उनसे मिलते रहते थे। इसके अलावा अजय ने अपनी फिल्मों में महिमा को काम भी दिया। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि अजय और काजोल ने पूरी कोशिश की कि मेरे इस एक्सीडेंट के बारे में किसी को पता न चल सके। अगर उस दौरान किसी को भी इस बारे में पता चलता तो मेरी पूरा कॅरियर बर्बाद हो सकता था। आपको बता दें कि दिल क्या करें फिल्म के प्रोड्यूसर काजोल और अजय थे।
- निधि अविनाश