आसान नहीं रही आशा भोसले की जिंदगी, छोटी सी उम्र में ही कर लिया थी लव मैरिज

By निधि अविनाश | Sep 08, 2022

भारत की एक ऐसी सिंगर जो हर बीट का गाना बहुत ही रोमांचक तरीके से गाने का टेलेंट रखती है और कई दशकों से लोगों को अपने मधुर आवाज से अपना दीवाना बना रही है। हम बात कर रहे है आशा भोसले की। पर्दे में रहने दो, चुरा लिया है तुमने, उड़े जब-जब जुल्फें तेरी जैसे सुपरहीट गानों को आजाव दे चुकी आशा जी को दशकों से कई जनरेशन अपना फेवरेट मानते आ रही है। 8 सितबंर को जन्मी आशा भोसले एक ऐसी सिंगर है जिनके नाम से सबसे ज्यादा गाने रिकॉर्ड करने का गिनीज रिकॉर्ड है।


कैसी थी निजी जिंदगी?

आशा भोसले का कॅरियर भले ही खूबसूरत रहा हो लेकिन उनकी निजी जिंदगी में उन्होंने कई उतार-चढ़ाव देखें है। जब वह केवल 16 साल की थी तो उन्हें अपने से 15 साल बड़े गणपत राव भोसले से प्यार हो गया था और उन्होंने उनसे शादी कर ली थी। बता दें कि गणपत राव भोसले, लता मंगेशकर के सेक्रेटरी थे। आशा ने गणपत से साल 1949 में शादी की थी लेकिन आशा के अलावा इस शादी को लेकर कोई राजी नहीं था। आशा के परिवार वालों ने इस रिश्तें को बिल्कुल मंजूरी नहीं दी थी। आशा के पहले बेटे हेमंत के जन्म के बाद परिवार वालों ने आशा को अपना लिया था। आशा और गणपत के 3 बच्चे थे हेमंत,आनंद और बेटी वर्षा। 

इसे भी पढ़ें: स्ट्रिक्ट ब्वॉयफ्रेंड थे ऋषि कपूर, रात 8:30 के बाद नीतू को काम करने से करते थे मना

16 साल की उम्र में लव मैरिज

आशा को शादी के बाद बहुत कुछ झेलना पड़ा। उन्होंने अपने पति से लेकर ससुराल वालों तक का दबाव झेला। जब आशा की लता मंगेशकर से दोबोरा से बात होना शुरू हुई तो ये गणपत को पसंद नहीं आया। इस शादी के कारण आशा और लता के रिश्तें के बीच दरार आ गई थी। गणपत, लता से जलते थे क्योंकि लता पूरे भारत की सबसे अच्छी सिंगर बन चुकी थी। इस दौरान गणपत हमेशा आश को ज्यादा पैसे कमाने का दाबव डालते रहते थे और लता से मिलने के लिए मना कर दिया था। साल 1960 को आशा पेटे से थी और उनके दो छोटे बच्चे भी थे, ये सब न सोचते हुए गणपत ने उन्हें घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद आशा ने अपने ऊपर ध्यान देना शुरू किया और खुद इस टॉक्सिक रिश्ते से बाहर आ गई है। 


आशा भोसले और आर.डी. बर्मन

गणपत राव को छोड़ने के बाद आशा ने अपने कॅरियर में कुछ हिट सॉन्ग्स गाए और इस दौरान उनकी मुलाकात राहुल देव बर्मन से हुई। दोनों ने एक से एक सुपरहिट गानों को आवाज दी। आर. डी बर्मन, आशा के इतने बड़े फैन हो गए थे कि उन्होंने आशा से उनका ऑटोग्राफ तक मांग लिया था। आर. डी बर्मन का तलाक हो चुका था और उन्हें धीरे-धीरे आशा से प्यार होने लगा था। वह आशा से 6 साल छोटे थए लेकिन उसके बावजूद उन्होंने आश को प्रपोज किया। आशा पहले ही एक शादी से अपने आपको बाहर निकल रही थी और वह दोबारा घर नहीं बसाना चाहती थी इसलिए उन्होंने आर. डी बर्मन के शादी के प्रपोजल को मना कर दिया। लेकिन काफी मनाने के बाद दोनों की शादी हुई। दोनों एक साथ रहे लेकिन आर. डी बर्मन की शराब और सिगरेट की लत के काऱण दोनों का रिश्ता ज्यादा सालों तक टिक नहीं पाया और दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। जब आर.डी.बर्मन को जब हार्ट अटैक आया तब आशा जी ने उन्हें बहुत सपोर्ट किया।

इसे भी पढ़ें: अपने अभिनय से पर्दे पर किरदार को जिंदा कर देती थीं श्रीदेवी, फिल्मी कॅरियर पर एक नजर

बच्चों की मौत

अक्टूबर 2012 को आशा की बेटी वर्षा भोसले ने सुसाइड कर लिया था और उस दौरान आशा अपने बेटे हेमंत के साथ सिंगापुर में थी। माना जाता था कि वर्षा भोसले अपनी मां की पब्लिक इमेज के कारण भी परेशान रहती थीं। इसके बाद आशा के बड़े बेटे हेमंत की भी स्कॉटलैंड में कैंसर की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। बताया जाता है कि आशा के अपने बड़े बेटे से भी रिश्तें ठीक नहीं चल रहे थे। 


इन सबसे पता चलता है कि आशा ने अपनी जिदंगी में कितनी कठिनाइयों का सामना अकेले किया है। लेकिन वह कभी रूकी नहीं और हमेशा आगे बढ़ती रही।


- निधि अविनाश

प्रमुख खबरें

Akhilesh Yadav के विधायक का विवादित बयान- भाजपा को बता दिया हिंदू आतंकवादी संगठन

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य के दावा ने मचाया तहलका, बोले- शाहरुख खान के पीठ पीछे हकला कहते हैं को-स्टार्स

आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी पर Mayawati ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस के उतावलेपन को बताया स्वार्थ की राजनीति

Arvind Kejriwal ने दिल्ली की महिलाओं से किए लुभावने वादे, Bansuri Swaraj ने पंजाब का नाम लेकर दिखाया आईना