By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2022
नोएडा (उप्र)।नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो ट्रेन के डिब्बे में बुधवार को पहली बार एक बच्चे का जन्मदिन मनाया गया। इसके लिए एनएमआरसी से मेट्रो कोच की बकायदा बुकिंग कराई गई थी। एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया कि सेक्टर-121 स्थित ई होम्स सोसाइटी निवासी और पेश से आईटी इंजीनियर लोकेश और उनकी पत्नी सुप्रिया रॉय को करीब डेढ़ महीने पहले जन्मदिन पार्टी के लिए मेट्रो ट्रेन के डिब्बे की बुकिंग कराने की योजना की जानकारी मिली थी। उन्होंने बताया कि इसके मद्देनजर दोनों ने अपने बेटे स्वयं सक्षम का 12वां जन्मदिन मेट्रो कोच के अंदर मनाने का फैसला लिया।
वधावन ने बताया कि बुधवार को मेट्रो ट्रेन के कोच में हुई पार्टी में करीब 20 लोग शामिल हुए। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जन्मदिन, शादी की सलगिरह या इस तरह का कोई विशेष दिन मनाने के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा मेट्रो टेन का डिब्बा बुक करा सकता है।