By रेनू तिवारी | Oct 08, 2020
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया की रफ्तार कमजोर हो गयी है। लॉकडाउन के कारण बहुत कुछ चीजों को बंद कर दिया गया केवल जरुरी चीजों को ही काम करने की परमिशन थी। धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म हुआ चीजें वापस ट्रेक पर आने लगी है लेकिन महामारी का खतरा अभी कम नहीं हुआ है। देश में रोजाना हजारों कोरोना मरीज सामने आ रहे है। कोरोना के खतरे को देखते हुए साल 2020 में कोई त्योहार ठीक से सेलेब्रेट नहीं किया गया। अब एक बार फिर त्यौहारों का मौसम आने वाला है। नवरात्र से लेकर अब दिसंबर तक त्यौहारों का ही मौसम है जिसे फैस्टिव सीजन भी कहा जाता है। इस साल कोरोना के कारण न तो दुर्गा मां के पंडाल सज रहे हैं न हीं राम लीला होगी। लोग घर पर ही इन त्योहारों को मनाएंगे।
त्यौहार का सीजन आते ही लोगों को कोरोना काल से पहले वाले समय की याद आ रही है। पिछले साल की दुर्गा पूजा समारोह की याद ताजा करने के लिए बिपाशा बसु ने अपने इंस्टाग्राम का सहारा लिया। अभिनेत्री ने शिंदूर खेला समारोह की झलकियां साझा कीं, जो बंगालियों के भव्य त्योहार दुर्गा पूजा के आखिरी दिन होती है। उन्होंने एक वीडियो साझा किया जहां उनके पति, करण सिंह ग्रोवर, उनकी मांग में सिंदूर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जैसा कि इस अवसर के दौरान प्रथागत है। बिपाशा ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ त्योहार का आनंद लेने की तस्वीरें भी पोस्ट कीं।
इस वर्ष देर से दुर्गा पूजा आ रही है। हर किसी को निराश करने के लिए कोरोनवायरस वायरस की महामारी के कारण उत्सव भी प्रभावित होगा। 2019 की तस्वीरों को साझा करते हुए, बिपाशा ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "पिछले साल (उसी दिन की यादें)," उन्होंने पोस्ट में हैशटैग #shindoorkhela #durgapuja #withmyfamily #hithmyfriends जोड़ा।