By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2017
जयपुर। केन्द्रीय अक्षय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि जैविक कचरे का बेहतर उपयोग करने के लिये देशभर की गौशालाओं में जैविक गैस आधारित यंत्र और बोटलिंग इकाई लगाई जायेगी। नरेन्द्र मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर विडियो कांफ्रेसिंग के जरिये सवालों का जवाब देते हुए गोयल ने कहा कि गौशालाओं में गाय के गोबर का बेहतर उपयोग करने के लिये जैविक गैस बनाने के लिये अधिकारियों को निर्देश दिये है। जैविक कचरे में अपार संभावनाएं है जिनसे जैविक गैस का उत्पादन कर घर में खाने बनाने के लिये उपयोग में लिया जा सकता है।
गोयल ने तीन साल के दौरान ऊर्जा, कोयला, नवीकरणीय उर्जा के क्षेत्र में किये गये कार्यो और उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा उज्जवल भारत के लिये प्राकृतिक संसाधानों का उपयोग कर चौबीस घंटे साफ सुथरी उर्जा उचित मूल्यों पर सभी को उपलब्ध कराने की सुनिश्चितता तय हो सकी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में लक्ष्य हांसिल करने में संतोषजनक प्रगति हुई है।