बायोकॉन का मुनाफा चौथी तिमाही में 2 फीसदी बढ़कर 130Cr. हुआ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2018

नयी दिल्ली। बायोटेक्नोलॉजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी बायोकॉन का समेकित शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में दो प्रतिशत बढ़कर 130 करोड़ रुपये हो गया। कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में 127 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। कंपनी निदेशक मंडल ने वर्ष के लिये अपने शेयरधारकों को एक रुपये का अंतिम लाभांश देने की भी घोषणा की है।

कंपनी ने बयान में बताया कि आलोच्य अवधि के दौरान उसका कुल राजस्व 974 करोड़ रुपये की तुलना में 27 प्रतिशत बढ़कर 1,237 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। समूचे वित्त वर्ष की बात की जाये तो कंपनी को 2017-18 में 372 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो 2016-17 के 612 करोड़ रुपये से 39 प्रतिशत कम है। इस दौरान कुल राजस्व छह प्रतिशत बढ़कर 4,336 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी