इटावा में स्‍कूल वैन की टक्‍कर से बाइक सवार किशोर की मौत, एक अन्‍य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 06, 2024

इटावा जिले के भरथना थाना इलाके में छात्रों को छोडने जा रही एक स्कूल वैन की टक्कर से मंगलवार दोपहर बाइक पर सवार एक किशोर की मौत हो गयी और एक अन्‍य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

भरथना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) देवेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाजीपुरा और सराय जलाल संपर्क मार्ग पर मंगलवार दोपहर दो बजे वैन ने ओवरटेक करते समय आगे जा रही बाइक कोटक्कर मार दी, जिससे बाइक पर पीछे बैठा विशाल यादव (16) बाइक से उछल कर दूर जा गिरा, जिसके बाद उसकी घटनास्थल पर मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि बाइक चला रहा 26 वर्षीय नारद सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। एसएचओ ने कहा कि हादसे के बाद वैन चालक बच्चों और वैन को छोड़ कर भाग गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएचओ ने कहा कि वैन को कब्जे में लेकर पुलिस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है।

प्रमुख खबरें

नववर्ष से पूर्व यूपी के करीब सौ नौकरशाहों को पदोन्नत की सौगात

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप