बाइक एम्बुलेंस दादा करीमुल हक की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, क्या सोनू सूद निभाएंगे लीड रोल?

By रेनू तिवारी | Dec 14, 2020

करीमुल हक जिन्हें लोगों की मदद करने के लिए जाता जाता है अब बॉलीवुड उनके जीवन पर फिल्म बनाने जा रहा है। कई साल पहले, जब करीमुल हक अपनी बाइक एम्बुलेंस से लोगों को अस्पताल ले जाकर चिकित्सा की आवश्यकता में मदद करने लगे, तो उन्होंने कभी नहीं सोचा होगा कि किसी दिन उनके काम को देशव्यापी मान्यता मिलेगी और उनके जीवन से प्रेरित फिल्म बनाई जाएगी। करीमुल हक तो बाइक एम्बुलेंस दादा के नाम से भी जाना जाता है। जहां सुविधाओं की कमी है उन क्षेत्रों में ऑन-टाइम एम्बुलेंस सेवा के साथ सैकड़ों लोगों की मदद करने की उनकी अविश्वसनीय सेवा के लिए उन्हें पद्म श्री पुरस्कार भी दिया गया है के प्राप्तकर्ता हैं, जहाँ उचित चिकित्सा सुविधाओं की कमी है।

इसे भी पढ़ें: करीना कपूर खान ने ताजा तस्वीरों में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, थोंड़ी देर बाद कर दी डिलीट?  

करीमुल हक की अविश्वसनीय सेवा ने अब बॉलीवुड को प्रेरित किया है और उनके जीवन पर आधारित एक फिल्म का निर्माण करीम मोरानी द्वारा किया जा रहा है। इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक बिना शीर्षक वाली फिल्म में करीमुल का किरदार निभाने के लिए  शाहरुख खान और सोनू सूद  का नाम सामने आया है। 

इसे भी पढ़ें: मुश्किल में कंगना रनौत! विधायक ने महाराष्ट्र विधानसभा में सौंपा विशेषाधिकार हनन नोटिस 

करीमुल हक हाल ही में एक अनुबंध पर हस्ताक्षर करने के लिए मुंबई में आये थे और उन्होंने पुष्टि की कि उनके जीवन पर आधारित एक बायोपिक बन रही है। जब उनसे पूछा गया कि फिल्म में उनका किरदार निभाने के लिए उन्हें किसी का नाम बताया है, तो उन्होंने कहा कि वह अभी भी इससे अनजान हैं। उन्होंने कहा, मेरे लिए यह बहुत सम्मान की बात है कि मेरे जीवन पर आधारित फिल्म बनाई जा रही है। अगर यह फिल्म लोगों को प्रेरित करती है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है। ' 

प्रमुख खबरें

योगी सरकार के दिव्य, भव्य और स्वच्छ महाकुम्भ का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए निकाली गई स्वच्छता रथ यात्रा

Fog Update| उत्तर भारत में छाया कोहरा, ट्रेनें और फ्लाइट हुई लेट, घर से निकलने से पहले देखें एडवाइजरी

World Hindi Day 2025: विदेशों में भारतीय गिरमिटियों द्वारा विकसित हिन्दी एवं संस्कृति

कुंभ से भी बड़ा गंगासागर मेला, राष्ट्रीय मेले का दर्जा दिया जाना चाहिए: ममता