बिहार में कोरोना के 2 नए मामले सामने आए, संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 225 हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2020

पटना। बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के दो नये मामले सामने आने के बाद राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों के मामले बढ़ कर 225 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने शनिवार को बताया कि बक्सर जिला के नया भोजपुर में दो पुरुषों (35 एवं 67 वर्ष) में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इन लोगों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज और वैशाली जिला निवासी एक मरीज की मौत हो गयी थी। बिहार के कुल 38 जिलों में से 20 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले मुंगेर में सामने आए है। 

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी ने मोदी सरकार से किया आग्रह, कहा- गुजरात में फंसे मछुआरों की करें मदद 

मुंगेर में 62, नालंदा में 34, सिवान में 30, पटना में 26, बक्सर में 22, बेगुसराय में नौ, कैमूर में आठ, रोहतास में सात, गया एवं भागलपुर में पांच-पांच, गोपालगंज एवं नवादा में तीन-तीन, सारण, बांका एवं औरंगाबाद में दो-दो तथा लखीसराय, वैशाली, भोजपुर, पूर्वी चंपारण एवं मधेपुरा में एक-एक मामला सामने आया है। ओमान से लौटे सिवान निवासी एक मरीज के संपर्क में आए 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज के संपर्क में आए 11 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस व्यक्ति की 21 मार्च को मौत हो गयी थी। बिहार में अब तक 16,050 नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना वायरस से संक्रमित 45 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। 

प्रमुख खबरें

Tech Recap 2024: इस साल लॉन्च हुए 50MP के सेल्फी कैमरा वाले ये फोन, कमाल का है रियर कैमरा

अन्ना विश्वविद्यालय में यौन उत्पीड़न की SIT जांच, मद्रास HC ने पीड़िता को 25 लाख मुआवजा देने का भी दिया निर्देश

केजरीवाल के आरोप पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार, बोले- दिल्ली की जनता के साथ डिजिटल फ्रॉड कर रही AAP

Vishwakhabram | China का Brahmaputra पर सबसे बड़ा बांध बनाने का ऐलान, India- Bangladesh पर मंडराया आपदा का खतरा